आयकर विभाग की छापेमारी से हड़कम्प

0
711

न्यूज। प्रदेश बुधवार को एक बार फिर आयकर विभाग के छापामार कार्रवाई की गयी। आज पूर्ववर्ती सपा सरकार में मंत्री रहे शिव कुमार राठौर आैर उनसे जुड़े कई ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को छापे मारे। टीम ने आगरा के अलावा मथुरा, दिल्ली, राजस्थान के कोटा आैर पश्चिम बंगाल के कोलकाता में कार्यालयों पर छापे मारे। आयकर विभाग को इन ठिकानों पर कालेधन की आशंका है।

Advertisement

विभाग ने राठौर के ‘सलोनी” ब्राांड तेल के कार्यालय के अलावा उनके भाई दिनेश राठौर, होटल मालिक पीएल शर्मा आैर ठेकेदार संतोष शर्मा के आवासों तथा कार्यालयों पर भी छापेमारी की। आयकर विभाग की अलग-अलग टीमों ने बुधवार सुबह आठ बजे आगरा के विभव नगर निवासी पूर्ववती सपा सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री रहे राठौर के आवास, उनके शमसाबाद स्थित सलोनी ब्राांड ऑयल के मिल सहित कार्यालय पर छापा मारा।

विभाग के सूत्रों के अनुसार, टीम ने आगरा में 19 ठिकानों पर छापे मारे। इन लोगों से जुड़ी लिंक फर्म आैर कारोबारी लेन देन से जुड़ी अन्य फर्मों पर भी छापे मारे जा रहे हैं। आयकर विभाग को आशंका है कि इन लोगों ने अपनी फर्मों से खर्चे के फर्जी बिल दिखाए। कार्रवाई आयकर विभाग के प्रमुख अधिकारी अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुई। अचानक एक बार फिर छापा मारी से लोगों में हड़क म्प मच गया है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleपीजी की पढाई कर रहे डॉक्टरों के लिये बॉन्ड रकम आधी
Next articleब्रेन स्ट्रोक में नयी तकनीक की फिजियोथेरेपी कारगर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here