एक डोज के लिए 1145 रु पये
-दो डोज लगेंगी, 28 दिन के अंतराल पर दूसरी डोज
लखनऊ। राजधानी में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एक आैर वैक्सीन स्पूतनिक-वी का वैक्सीनेशन शनिवार से शुरू हो रहा है।
इसके लिए कोविन पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण कराने के बाद शहीद पथ स्थित निजी अस्पताल में स्पूतनिक-वी वैक्सीन लगवाया जा सकता हैं। इस वैक्सीन की एक डोज की शुल्क 1145 रुपये निर्धारित की गयी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइड लाइन के अनुसार 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को यह वैक्सीन लगाई जाएगी। स्पूतनिक-वी की भी दो डोज ही लगायी जाएगी। पहली डोज के 28 दिन बाद दूसरी डोज दी जाएगी। पहले ही दिन वैक्सीन के सभी स्लॉट भर गए। वैक्सीनेशन के लिए कोविन पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। हास्पिटल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार वैक्सीनेशन की यह सुविधा सोमवार से शनिवार तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक उपलब्ध रहेगी