लखनऊ। महानगर स्थित भाऊराव देवरस अस्पताल में सोमवार को तीसर मंजिल से बुजुर्ग मरीज ने कूद गया आैर उसकी मौत हो गयी। मरीज की गिरने की आवाज से कर्मचारियों व तीमारदारों में हड़कंप मच गया। गंभीर हालत में मरीज को इमरजेंसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मरीज को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये आैर कर्मचारियों से मरीज के बारे में पूछताछ की।
पुराना महानगर निवासी सुखदेव सिंह (83) सोमवार को भाऊराव देवरस अस्पताल इलाज के लिए पहुंचे। बताया जाता है कि मरीज ने ओपीडी में पर्चा बनाने के लिए कर्मचारी से कहा। कर्मचारी ने बताया कि आभा ऐप मोबाइल पर डाउनलोड करने पर ही ओपीडी पंजीकरण हो सकेगा। बुजुर्ग ने कहा कि एड्रायड फोन मेरे पास नहीं है आैर इसके बाद बुजुर्ग मरीज लाइन से बाहर हो गए।
दोपहर लगभग एक बजे अस्पताल के पिछले हिस्से में किसी के गिरने की आवाज लोगों को सुनाई दी। लोग भाग कर वहां पर पहुंचे तो देखा कि बुजुर्ग जमीन खून से लथपथ पड़ा है।
अस्पताल के पिछले हिस्से में अबर्न हेल्थ पोस्ट सेंटर का संचालन हो रहा है। आनन-फानन हेल्थ पोस्ट सेंटर के संचालक खून से लथपथ अवस्था में बुजुर्ग को लेकर इमरजेंसी लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने जांच पड़ताल के बाद बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल प्रशासन ने 112 पर फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही बुजुर्ग अस्पताल के मुख्य रास्ते या फिर अबर्न हेल्थ पोस्ट सेंटर की तरफ से छत पर कैसे पहुंचे। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरो से फुटेज निकाले जा रहे है। पर्चा काउंटर व अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। आखिर मरीज का ओपीडी पर्चा क्यों नहीं बना ,तो कोई बात तो नहीं हो गयी।