यहां 100 करोड़ का नशीला सिरप खपाने वाला गिरफ्तार

0
315

-फर्जी बिलों से फेंसेंडिल सिरप की सप्लाई की

Advertisement

लखनऊ । राजधानी में प्रतिबंधित कोडीन मिक्स फेन्सेडिल कफ सिरप की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट पर एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार सुबह एसटीएफ ने नेटवर्क के बड़े मोहरे अमित कुमार सिंह उर्फ अमित टाटा को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में झारखंड से लेकर पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश और नेपाल तक फैले कफ सिरप तस्करी नेटवर्क की परतें खुलती जा रही हैं।

एसटीएफ को गुरुवार सुबह बड़ी सफलता मिली जब टीम ने ग्वारी चौराहा के पास, थाना गोमतीनगर क्षेत्र से अमित कुमार सिंह उर्फ अमित टाटा को गिरफ्तार किया। सुबह करीब सात बजे हुई इस कार्रवाई के बाद आरोपी को एसटीएफ मुख्यालय लाया गया, जहां उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। एसटीएफ के अनुसार आरोपी लखनऊ में रहकर नेटवर्क को दोबारा सक्रिय करने की कोशिश कर रहा था।

एसटीएफ जांच में सामने आया है कि अमित सिंह टाटा, कोडीन मिक्स कफ सिरप सिंडिकेट के किंगपिन शुभम जायसवाल का करीबी और पार्टनर है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि आजमगढ़ निवासी विकास सिंह के जरिए उसकी पहचान शुभम जायसवाल से हुई थी। इसके बाद उसने ज्यादा मुनाफे के लालच में इस अवैध कारोबार में कदम रख दिया।
आरोपी के नाम पर जनवरी 2024 में झारखंड के धनबाद में देवकृपा मेडिकल एजेंसी नाम की फर्म खोली गई। कागजों में फर्म आरोपी के नाम थी, लेकिन उसका पूरा संचालन शुभम जायसवाल और उसके पार्टनर करते थे। बाद में वाराणसी में भी श्री मेडिकल के नाम से ड्रग फर्म लाइसेंस लेकर फेन्सेडिल कफ सिरप का व्यापार किया गया।

््

Previous articleडेट आफ बर्थ के प्रूफ में नहीं मान्य होगा आधार कार्ड
Next articleबिना इजाजत कोडीनयुक्त कफ सिरप और NDPS श्रेणी की दवाओं की बिक्री पर लाइसेंस होगा निरस्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here