भीषण आग से ऐशबाग क्षेत्र की झुग्गी झोपड़ी बस्ती जलकर खाक

0
1573

 

Advertisement

 

लखनऊ  राजधानी के ऐशबाग क्षेत्र स्थित घोबीघाट इलाके के पास बसी जुग्गी-झोपड़ी में सभी लोग सो रहे थे, तभी तीन बजे अचानक लगी आग ने सभी झोपड़पट्टी को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया। आग इतनी भीषण थी कि झुग्गी झोपड़ियों में रखा सामान धू धू कर जलने लगा। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भाग रहे थे। आग इतनी तेज थी कि लोगों ने पानी डालकर बुझाने की कोशिश की लेकिन वह और तेजी से बढ़ती चली गई। बताते हैं कि आग झुग्गी झोपड़ी में रखे मिट्टी के तेल के स्टोव, छोटे गैस सिलेंडर के फटने के कारण और तेज हो गई। फायर बिग्रेड को सूचना दी गई गाड़ियां पहुंच भी नहीं आग बुझाने के लिए, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि 12 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां कंट्रोल नहीं कर पा रहे थे। शहर के फायर बिग्रेड स्टेशनों से गाड़ियां मंगवा ली । तब कहीं कड़ी मशक्कत के बाद दो-तीन घंटों में आग पर नियंत्रण पाया जा सका।

भीषण आग से चंद घंटों में उजड़ गए 100 आशियाने, बताया जाता है कि सुबह 3 बजे झुग्गी झोपड़ियों में आगे की शुरुआत होते देखा गया था।

Previous articleकोविड-19 सात की मौत
Next articleत्योहार सीजन में वित्त मंत्रालय की इन स्कीम से मिलेगा कर्मचारियों को फायदा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here