लखनऊ । उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग की सहायक आयुक्त सुश्री अंजलि चौरसिया ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खेल मंचों पर अपनी असमर्थनीय प्रतिभा का परचम लाया है। उन्होंने 46वीं नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप‑2026 में 1500 मीटर में कांस्य पदक और 800 मीटर में रजत पदक जीता है, जिससे आज ही उत्तर प्रदेश को दो मेडल दिलाए गए हैं।
सुश्री अंजलि चौरसिया को 23वीं एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप‑2025 में 10 किमी में कांस्य पदक जीतने के कारण विश्व कप चैंपियनशिप 2026 में प्रतिभाग करने हेतु चयनित किया गया था। अब, उनका चयन साउथ कोरिया में अगस्त 2026 में होने वाली विश्व एथलेटिक चैंपियनशिप में 800 मीटर, 1500 मीटर एवं 10 किलोमीटर तीनों में प्रतिभाग करने हेतु कर लिया गया है।
सुश्री अंजलि चौरसिया की इस सफलता पर राज्य कर विभाग गर्व व्यक्त करता है और भविष्य में भी उनके उज्ज्वल प्रदर्शन की कामना करता है।
सुश्री अंजलि चौरसिया की मुख्य उपलब्धियाँ:
– 46वीं नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप‑2026 में 1500 मीटर में कांस्य पदक और 800 मीटर में रजत पदक
– 23वीं एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप‑2025 में 10 किमी में कांस्य पदक
– ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज एथलेटिक्स चैंपियनशिप‑2025 में 200 मी में शीर्ष 8 में 7वाँ स्थान
– लादाख‑लेह मैराथन में 42 किमी हाई‑एल्टिट्यूड मैराथन 5 घंटे 30 मिनट में पूर्ण
– खारदुंग ला चैलेंज (2026) में 72 किमी विश्व की सबसे ऊँची अल्ट्रा‑मैराथन में चयन
– पंचमढ़ी रन‑2025 में 21 किमी (ऊँचाई 1,030 मी) में द्वितीय स्थान















