न्यूज । हिंद अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज मऊ अटरिया जनपद सीतापुर की तरफ से डॉक्टर आनंद कुमार शुक्ला के द्वारा मंगलवार को ग्राम पंचायत राही यज्ञ शाला भवन में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सभी प्रकार के मरीजों को निशुल्क चेकअप एवं निशुल्क दवा का वितरण किया जाएगा एवं मोतियाबिंद का ऑपरेशन निशुल्क किया गया। शिविर में मरीजों के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद थे। डॉक्टर ने मरीजों को निशुल्क दवा देने के साथ परामर्श दिया।
Advertisement
शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर के निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का लाभ उठाया । मोतियाबिंद ऑपरेशन वाले मरीज कैंप वाले दिन ही हॉस्पिटल आएं, उनके आने एवं जाने के लिए अस्पताल की तरफ से साधन निशुल्क किया गया।














