PGI: विशेषज्ञ डॉक्टरों ने 140 Kg वजन की महिला की जटिल हिप सर्जरी कर दिया जीवनदान

0
238

लखनऊ।संजय गांधी पी जी आई के अस्थि रोग और एनेस्थिसियोलॉजी विभाग के डॉक्टरों ने एक बेहद चुनौतीपूर्ण मामले में 140 किलोग्राम से अधिक वजन वाली महिला के कूल्हे (फीमर नेक) के फ्रैक्चर का सफल ऑपरेशन किया है। 50 वर्षीय यह महिला मोटापे के साथ-साथ थायराइड, उच्च रक्तचाप और ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रसित थी और सांस लेने के लिए सीपैक (सी पी ए पी) मशीन पर निर्भर थी।

Advertisement

अधिक वजन और उच्च जोखिम के कारण कई अस्पतालों ने इस सर्जरी से मना कर दिया था, लेकिन एसजीपीजीआई के विशेषज्ञों ने इस चुनौती को स्वीकार किया। अस्थि रोग विभाग के डॉ. कुमार केशव और एनेस्थिसियोलॉजी विभाग की डॉ. वंश प्रिय के नेतृत्व में इस जटिल प्रक्रिया को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। डॉ. कुमार केशव की सर्जिकल टीम में डॉ. उत्कर्ष, डॉ. अर्पण, डॉ. राजेश, डॉ. योगेश और स्क्रब नर्स अंकित शामिल थे। सर्जरी के दौरान अत्यधिक वसा के कारण फ्रैक्चर तक पहुँचना और रक्तस्राव को रोकना एक बड़ी चुनौती थी। डॉ. केशव, जिनका मोटापे से ग्रस्त मरीजों की पेल्विक सर्जरी पर शोध ब्रिटिश मेडिकल जर्नल (बी एम जे) में भी प्रकाशित हो चुका है, ने अपनी टीम के साथ मिलकर सटीक योजना के जरिए इस ऑपरेशन को सफल बनाया।

एनेस्थीसिया टीम के लिए भी यह केस तकनीकी रूप से अत्यंत कठिन था। डॉ. वंश प्रिय के नेतृत्व में डॉ. रुमित और डॉ. निकिता ने जनरल एनेस्थीसिया के जोखिम से बचने के लिए अति अध्याधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीन की मदद से 150 मिमी लंबी विशेष सुई का उपयोग कर स्पाइनल एनेस्थीसिया दिया। ऑपरेशन के बाद मरीज को ‘रैबडोमायोलिसिस’ (मांसपेशियों का टूटना) जैसी गंभीर जटिलता हुई, जिसका अगर समय रहते इलाज ना हो तो गुर्दे ख़राब होने का खतरा होता हे ।

डॉ. सुरुचि ने एनेस्थीसिया आईसीयू में समय रहते इस जटिलता को पहचाना और सफलतापूर्वक इलाज किया। अब मरीज के टांके कट चुके हैं और वह वॉकर के सहारे चलने में सक्षम है। इस सफलता पर डॉ. कुमार केशव ने कहा कि एसजीपीजीआई जैसे संस्थान उन्नत सुविधाओं और अनुभवी विशेषज्ञों के कारण ऐसे उच्च जोखिम वाले मामलों को सुरक्षित रूप से संभालने में सक्षम हैं।

Previous articlekgmu: थायराइड से सिर्फ मोटा, पतला ही नहीं, यह डेंजर बीमारी भी संभव
Next articlekgmu गेट पर इसलिए सपेरा समाज ने बीन बजाकर जताया विरोध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here