मकर संक्रांति पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर और कंबल वितरण

0
53

लखनऊ। मकर संक्रांति के पावन पर्व के अवसर पर मोहनलालगंज क्षेत्र के ग्राम उमेद खेड़ा (राजा खेड़ा) में सेवा और सौहार्द का संगम देखने को मिला। इस खास मौके पर ग्रामीणों के उत्तम स्वास्थ्य और कड़ाके की ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के सौजन्य से स्वास्थ्य शिविर एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।

Advertisement

बेहतर स्वास्थ्य के लिए सनराइज मेडिकेयर की ओर से क्षेत्र के ग्राम राजा खेड़ा और उमेद खेड़ा में सनराइज मेडिकेयर हॉस्पिटल की ओर से एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर हेल्थ कैंप लगाया गया। इस शिविर में अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर एस. सागर और डॉक्टर निर्मल साहू ने अपनी टीम के साथ सैकड़ों ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर के दौरान मरीजों की ब्लड प्रेशर, शुगर और अन्य सामान्य बीमारियों की जांच की गई और उन्हें नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं। डॉक्टरों ने ग्रामीणों को मौसमी बीमारियों से बचाव और स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया । वहीं दूसरी ओर, सामाजिक सरोकारों को आगे बढ़ाते हुए उमेद खेड़ा ग्राम में एडवोकेट सुशील कुमार रावत द्वारा स्थापित गौशाला मे इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मकर संक्रांति की कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए क्षेत्र के निर्धन और असहाय बुजुर्गों को कंबल भेंट किए गये।

कंबल पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे।”पर्व का असली आनंद अपनों के बीच सेवा भाव साझा करने में है। स्वास्थ्य और सुरक्षा हर नागरिक का अधिकार है। इस अवसर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के उत्तर प्रदेश के महासचिव एवं भाजपा किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश मंत्री रामानंद कटियार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे एवं स्थानीय चेयरमैन प्रतिनिधि सत्यम पाण्डेय और भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे, जिन्होंने इस मानवीय पहल की सराहना की।

Previous articleविहिप पश्चिम ने ड्रेसकोड लागू न होना, छात्रों को मिल रही धमकी आदि का ज्ञापन कुलपति को सौंपा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here