राज्यकर के गोरखपुर कार्यालय में लगी भीषण आग, सैकड़ो फाइलें जलकर नष्ट

0
51

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग के गोरखपुर के तारामंडल स्थित कार्यालय में बीती रात भीषण आग लग गई जिससे कार्यालय में राखी सैकड़ो टैक्स की फाइलें कंप्यूटर व तमाम फर्नीचर जलकर खाक हो गया। आग इतनी भीषण थी कि दमकल कर्मियों आग पर काबू पाने के लिए घंटो कड़ी मशक्कत करनी पडी इसके बाद ही आग पर काबू पाया जा सका।

Advertisement

इस घटना से सवाल यह खड़े हो गए हैं कि कार्यालय की नई इमारत जिसकी बिजली की वायरिंग अभी नहीं है तो आग किन कारणो से लगी। वही कार्यालय मे लगे अग्निशमन उपकरण व फायर अलार्म क्यों नहीं बज सके। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को इस घटना की जांच के लिए कमेटी का गठन हो सकता है। क्योंकि कार्यालय में जो फाइले जली हैँ।

उनमे वैट कर प्रणाली व इससे के पहले के बकाया की भी फाइले हैं। गौरतल है कि इससे पूर्व मे लखनऊ मे भी भीषण आग लगने की घटना हो चुकी है। सवाल यह भी है कि कया रात के समय कार्यालय मे अग्निशमन उपकरण चलाने के प्रशिक्षित कर्मचारी तैनात नहीं थे।

Previous articleव्यापारियों को स्वास्थ्य बीमा दिया जाये : संजय गुप्ता
Next articleडॉ. राजेश्वर सिंह का वित्त मंत्री को निर्णायक पत्र, A major step towards journalist pensions

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here