मजबूत खुफिया तंत्र पर आधारित होगी सचल दल की जांच : डा. नितिन बंसल

0
78

सचल की कार्य प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए मांगे गए अधिकारियों से सुझाव

Advertisement

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग की सचल दल इकाईयां अब पुरानी पारम्परिक जांच के तरीकों से हटकर इंटेलीजेन्स व एआई तकनीक पर आधारित जांच कर टैक्सचोरी के माल पूरे साक्ष्यों के साथ पकड़ेगी जिससे सुनवाई के दौरान अधिकारी अपनी जांच को विधिक मजबूती के साथ साबित कर सकें आैर सरकार के खजाने में जमा हुआ टैक्स व जुर्माना टैक्सचोरी में संलिप्त कारोबारी को लौटाना न पड़े।
यह जानकारी राज्य कर आयुक्त डा. नितिन बंसल ने संवाददाता से बात करते हुए इस चर्चा पर विराम लगा दिया कि विभाग सचल दल इकाईयों को बंद करने पर कोई विचार चल रहा है।

श्री बंसल ने स्पष्ट किया कि सचल दल बंद हो रहा है यह बात पूरी तरह से गलत है, बल्की सचल दल की कार्य प्रणाली में बदलाव किए जाने की कोशिश की जा रही है जिससे अधिकारी पकड़े गए टैक्सचोरी के माल के पीछे कौन-कौन लोग संगठित रूप से काम कर रहे हैं उन तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि सचल दल नए कलेवर में नजर आए इसके लिए क्या सुधार किए जा सकते हैं इसके लिए सचल दल अधिकारियों से सुझाव मांगे गए हैं। इसमें अधिकारियों को सुझाव देने के साथ ही इसका आैचित्य व बदलाव से होने वाली सार्थकता को बताना होगा।

डा. बंसल ने कहा कि विभाग का प्रयास राजस्व की सुरक्षा के उपाय को बेहतर करना है, इसमें यह यह भी ध्यान रखना है किसी भी ईमानदार व्यापारी का उत्पीड़न न हो आैर टैक्सचोरी में संलिप्त लोगों की चेन तक पहुंच जा सके। इसके लिए सचल दल, एआईबी व खण्ड के अधिकारियों को आपसी ताल मेल के जरिये बेहतर कार्य करना होगा।

Previous articlekgmu: लव जिहाद – विशाखा कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, रेजिडेंट डॉक्टर दोषी साबित!
Next articleलव- जिहाद – kgmu ने की डा. रमीज के निष्कासन की सिफारिश, चौक पुलिस ने किया गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here