UP में SIR: सर्वाधिक Lucknow में कटे वोट

0
181

*31 दिसंबर को जारी होगी पहली कच्ची सूची*

Advertisement

लखनऊ। चुनाव आयोग ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) में गणना फॉर्म भरकर जमा करने की अवधि समाप्त होने के बाद मतदाताओं के आधिकारिक आंकड़े जारी कर दिए हैं। सबसे ज्यादा वोट लखनऊ, गाजियाबाद, बलरामपुर, कानपुर नगर और मेरठ में कम हुए हैं।
आयोग के आंकड़ों के अनुसार, सबसे ज्यादा 30.05 प्रतिशत मतदाता लखनऊ में कम हुए हैं। गाजियाबाद में यह आंकड़ा 28.83 प्रतिशत, बलरामपुर में 25.98 प्रतिशत, कानपुर नगर में 25.50 प्रतिशत और मेरठ में 24.66 प्रतिशत है। प्रदेश में सूची से नाम कटने वाले मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 88 लाख 75 हजार 230 है। आयोग ने नाम कटने के कारण भी स्पष्ट कर दिए हैं।
*चुनाव आयोग नाम काटने के बाद कच्ची मतदाता सूची 31 दिसंबर को प्रकाशित करेगा*। उसके बाद इन पर आपत्ति व दावे लिए जाएंगे।

*यूपी में एसआईआर में शामिल कुल मतदाता : 154430092*

*मतदाता जिनके गणना प्रपत्र डिजिटाइज किए गए : 125555984*
*मतदाता जिनके गणना प्रपत्र वापस नहीं आए : 28875230*
*मृतक : 4623796*
*अनुपस्थित : 7952190*
*स्थानांतरित : 12977472*
*पहले से पंजीकृत : 2547207*
*अन्य कारण :774472*

*वह जिले जहां 20 प्रतिशत से ज्यादा कटे वोट:-*

लखनऊ : 30.05%, गाजियाबाद : 28.83%, बलरामपुर : 25.98%, कानपुर नगर : 25.50%, मेरठ : 24.66%, प्रयागराज : 24.64%, गौतमबुद्धनगर : 23.98%, आगरा, : 23.25%, हापुड़ : 22.30%, शाहजहांपुर : 21.76%, कन्नौज : 21.57%, बरेली : 20.99%, फर्रुखाबाद : 20.81%, बहराइच : 20.44%, बदायूं : 20.39%, सिद्धार्थनगर : 20.33%, संभल : 20.29%

Previous articleजिंदा मरीज को डेथ घोषित करने के केस में तीन निलंबित
Next articleराष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खेल मंचों पर अंजलि चौरसिया ने प्रतिभा का परचम लहराया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here