रा. नर्सेज संघ के महामंत्री अशोक कुमार का गौतमबुद्ध नगर में हुआ सम्मान

0
1744

नर्सिंग संवर्ग की मांगों पर की चर्चा

Advertisement

गौतमबुद्धनगर। बृहस्पतिवार को जिला संयुक्त चिकित्सालय में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजकीय नर्सेस संघ उत्तर प्रदेश के महामंत्री अशोक कुमार गौतम बुद्ध नगर जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे। इस अवसर पर राजकीय नर्सेस संघ उत्तर प्रदेश, शाखा गौतमबुद्धनगर द्वारा लगातार 14वीं बार महामंत्री चुने जाने पर उन्हें पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में राजकीय नर्सेस संघ उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष पवन मिश्रा को भी पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।

अपने संबोधन में अशोक कुमार ने बताया कि हाल ही में संघ के अधिवेशन में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया था, जहाँ नर्सिंग संवर्ग की पाँच प्रमुख मांगों —
1. गृह जनपद में नियुक्ति,
2. नियमित पदोन्नति,
3. समय से एसीपी,
4. केयर (पालनाघर) की सुविधा,
5. भत्ते केंद्र के समान लागू करने —
को स्वीकार करने की दिशा में सकारात्मक आश्वासन दिया गया है।

उन्होंने नर्सिंग कर्मियों को प्रेरित करते हुए कहा कि—
“यदि आप सच्चे मन और ईमानदारी से मरीज़ों की सेवा करेंगे तो जीवन में कभी कोई परेशानी नहीं आएगी, चाहे वह सेवा से जुड़ी हो या व्यक्तिगत जीवन से।”
साथ ही उन्होंने नर्सिंग संवर्ग को और अधिक मजबूती से संघ से जुड़ने का आग्रह किया।

अशोक कुमार ने बताया कि हाल ही में नर्सिंग संवर्ग का पदनाम स्टाफ नर्स से ‘नर्सिंग ऑफिसर’ एवं सिस्टर से ‘सीनियर नर्सिंग ऑफिसर’ किया जाना संघ की बड़ी उपलब्धि है।

कार्यक्रम में उपाध्यक्ष पवन मिश्रा ने भी प्राथमिक सदस्यता एवं संगठन को मजबूत करने पर बल दिया और कहा कि—
“संघ है तो आपकी माँगें पूरी होती हैं।”

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती नीरज सिंह, अध्यक्ष गौतमबुद्धनगर जिला चिकित्सालय ने की।
इस अवसर पर अंसिमा रॉबर्ट (मंत्री), प्रियंका शर्मा (कोषाध्यक्ष), सुरेश राय (ऑडिटर), रश्मि सिंह (मीडिया प्रभारी), नेहा पाचल, कीर्ति गुप्ता सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। अंत में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

Previous articleपेंशन बहाली और अन्य मांगों को लेकर रा . नर्सेज संघ व चि. स्वा. महासंघ का जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन
Next articleडेट आफ बर्थ के प्रूफ में नहीं मान्य होगा आधार कार्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here