हरदोई के निजी स्कूल में गैस रिसाव , 16 छात्र बेहोश, नौ Kgmu में भर्ती

0
26

लखनऊ। हरदोई जिले के संडीला कस्बे के एक निजी स्कूल में बृहस्पतिवार को संदिग्ध रूप से गैस रिसाव की चपेट में आने से कम से कम 16 छात्र बेहोश हो गए। आनन-फानन में सभी प्रभावित बच्चों को दो निजी अस्पतालों में ले जाया गया। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने तबियत बिगड़ रही नौ बच्चों को तत्काल एम्बुलेंस से केजीएमयू के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

Advertisement

केजीएमयू के प्रवक्ता डा. के के सिंह के अनुसार नौ बच्चों की हालत स्थिर बनी हुई है। विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम बच्चों की निगरानी कर रही है। फिलहाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया आैर अधिकारियों से बच्चों का सही इलाज सुनिश्चित करने व मामले की जांच करने का निर्देश दिया है।

अधिकारियों के मुताबिक, स्कूल परिसर में गैस की तेज गंध फैल गई, जिससे कई बच्चे घबरा गए आैर अपनी कक्षाओं से बाहर भाग निकले। बताया जाता है कि इस घटना में करीब 16 विद्यार्थी प्रभावित हुए हैं, लेकिन सभी की हालत अब स्थिर है। बच्चों की बिगड़ती तबियत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए केजीएमयू रेफर कर दिया गया।

केजीएमयू प्रवक्ता डा. के के सिंह के अनुसार आपदा प्रबंधन के तहत सूचना मिलते ही हरदोई के संडीला से आये नौ बच्चों को डाक्टरों की टीम को अलर्ट करते हुए बिस्तरों को तैयार कर दिया गया। नौ बच्चों के आते ही डाक्टरों की टीम ने उनका इलाज शुरू कर दिया। सभी बच्चों की हालत स्थिर बनी हुई है।

Previous articleस्वास्थ्य केंद्रों पर व्यवस्थाओं की होगी जांच होगी, डिप्टी सीएम ने की एक वीक में रिपोर्ट तलब
Next articlekgmu : बिना टेंडर, बेच रहे थे निर्माणाधीन भवन की मिट्टी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here