
लखनऊ। स्कूल ऑफ नर्सिंग, बलरामपुर चिकित्सालय में नर्सिंग विद्यार्थियों के लिए लैंप लाइटिंग समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नर्सिंग व्यवसाय की पवित्र परंपरा और सेवा भावना के प्रति समर्पण का प्रतीक है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक श्रीमती कविता आर्या ने की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक हिमांशु चतुर्वेदी, इंचार्ज डिप्टी नर्सिंग सुप्रिंटेंडेंट अशोक कुमार, वीरांगना अवंती बाई महिला चिकित्सालय की सहायक नर्सिंग अधीक्षिका श्रीमती किरन ,प्रिंसिपल, स्कूल ऑफ नर्सिंग, श्रीमती रागिनी त्रिवेदी तथा नर्सिंग ट्यूटर्स श्रीमती प्रिया सक्सेना, श्रीमती दिव्या श्रीवास्तव, शशिकाला सुमन, साधना सिंह एवं आशुतोष द्विवेदी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने नवप्रवेशी नर्सिंग छात्र-छात्राओं को नर्सिंग पेशे के आदर्शों — करुणा, सेवा और समर्पण — का पालन करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं फ्लॉरेन्स नाइटिंगेल प्रतिमा के समक्ष श्रद्धांजलि अर्पण से हुआ। इसके पश्चात छात्राओं ने शपथ ग्रहण की और नर्सिंग पेशे के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की।
निदेशक कविता ने अपने उद्बोधन में कहा कि नर्सिंग सेवा समाज की सबसे महान सेवाओं में से एक है, जो मानवीय संवेदनाओं को जीवंत रखती है। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक एवं अन्य अतिथियों ने भी विद्यार्थियों को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग, अनुशासित एवं संवेदनशील बने रहने का संदेश दिया।
कार्यक्रम का संचालन स्कूल ऑफ नर्सिंग की छात्राओं द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती दिव्या श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत किया गया।












