लखनऊ । सोने के भाव लगातार भले ही बढ़ रहे हो, लेकिन जानकारों की माने तो धनतेरस के दिन अगर कुछ सही मायने में सब से ज्यादा बिका है तो इस बार सोना बिका है। बाजारों में शनिवार का दिन होने की वजह से लोगों ने बर्तन से खरीदना से परहेज किया, यही कारण रहा की न केवल सोने का भाव 130000 से अधिक होने के बावजूद भी लोगों ने खूब जमकर सोने के सिक्के चांदी के सिक्के और गहने इत्यादि की खरीददारी की।
बाजार में क्या छोटी क्या बड़ी क्या ब्रांडेड क्या अनब्रांडेड, सभी दुकानों के बाहर लंबी कतारे थी। शोरूम में गहने खरीदने वालों की भारी भीड़ देखी गयी । ब्रांडेड बडी दुकानों पर पहले से ही लोग गहनों की और सिक्के की बुकिंग कर चुके थे इसके बावजूद भी काफी संख्या में लोग शनिवार के दिन धनतेरस के दिन शुभ करने के लिए सोने के सिक्के वह चांदी के सिक्के खरीदने पहुंचे।
आलम यह रहा कि शाम होते-होते सोने और चांदी के ब्रांडेड सिक्के खत्म होने लगे थे। सोने के सिक्के ज्यादातर लोग ब्रांडेड ही खरीदना चाह रहे थे लेकिन सिक्कों के खरीदारी के बारे में ज्यादा बात नहीं कर रहे थे। चांदी के दाम ज्यादा होने के बाद भी सबसे ज्यादा चांदी के सिक्के, मछली , पायल, बिछिया , गिलास , कटोरीस्वास्तिक आदि खरीदने की मांग थी।











