चिकित्सा सेवा केवल पेशा नहीं, बल्कि मानवता की सर्वोच्च साधना : राज्यपाल

0
118

Advertisement

भावी चिकित्सक जीवन में कुछ सार्थक करने का संकल्प लें और समाज को स्वस्थ बनाने में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएं
-राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल

——
लखनऊ । प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाध्यक्ष श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में आज डॉ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान का द्वितीय दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर राज्यपाल ने 297 विद्यार्थियों को उपाधियाँ एवं मेधावियों को पदक प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने सभी उपाधियों को बटन दबाकर डिजीलॉकर पर अपलोड भी किया।

राज्यपाल ने कहा कि चिकित्सा केवल उपचार नहीं, बल्कि करुणा, विज्ञान और सेवा का संगम है। उन्होंने संस्थान को एन0ए0बी0एच0 मान्यता प्राप्त करने पर बधाई दी। यह सार्वजनिक क्षेत्र का उत्तर भारत का पहला ऐसा संस्थान है जिसे यह मान्यता प्राप्त हुईहै।
राज्यपाल ने संस्थान द्वारा प्रारंभ की गई रोबोटिक सर्जरी को चिकित्सा क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि करार दिया।

राज्यपाल ने संस्थान के न्यूरोसाइंस सेंटर में “गामा नाइफ मशीन” के शिलान्यास को मस्तिष्क के ट्यूमर के सटीक और प्रभावी उपचार की दिशा में क्रांतिकारी कदम बताया, जो देश के किसी भी सरकारी संस्थान में स्थापित होने वाली प्रथम मशीन होगी। इसके साथ ही कुपोषित बच्चों के लिए 10 बेड का एन0आर0सी0 वार्ड प्रारंभ किए जाने को समाज के कमजोर वर्गों के प्रति सेवा और करुणा का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।

उन्होंने चिकित्सा विद्यार्थियों और चिकित्सकों से कहा कि चिकित्सा सेवा केवल पेशा नहीं, बल्कि मानवता की सर्वोच्च साधना है। प्रत्येक रोगी के प्रति उनका व्यवहार करुणा, सहानुभूति और धैर्य से परिपूर्ण होना चाहिए।

उन्होंने चिकित्सकों से आह्वान किया कि वे कम से कम तीन वर्ष तक ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा करें तथा निजी क्षेत्र के चिकित्सकों से हर वर्ष कम से कम पाँच मरीजों का निःशुल्क उपचार करने का संकल्प लेने को कहा।
राज्यपाल ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 12 करोड़ परिवारों को ₹5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने हेतु ₹9,406 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

उन्होंने कहा कि जब चिकित्सक का हृदय करुणा से भरा हो, मस्तिष्क विज्ञान से समृद्ध हो, और हाथ सेवा को तत्पर हों, तब चिकित्सा मानवता की आराधना बन जाती है।

राज्यपाल ने सभी डॉक्टर एलोपैथिक, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक सामूहिक रूप से कार्य करने का सुझाव दिया
प्रदेश भर में किशोरियों को एचपीवी वैक्सीन देने का अभियान के बारे में उन्होंने बताते हुए कहा कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों की बालिकाओं को भी यह वैक्सीन दी जा रही है, जिससे उन्हें सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से बचाया जा सके।

राज्यपाल ने भावी चिकित्सकों से आह्वान किया कि वे जीवन में कुछ सार्थक करने का संकल्प लें और समाज को स्वस्थ बनाने में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएँ।

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मेधावी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा यह दीक्षांत समारोह संस्थान के लिए गौरव का क्षण है। विगत आठ वर्षों में संस्थान ने अथक परिश्रम और समर्पण से यह सफलता अर्जित की ह।
कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल महोदया ने जनपद गोंडा के आंगनवाड़ी केंद्रों के सशक्तिकरण हेतु 300 संसाधन किट वितरित कीं।

दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं का राज्यमंत्री, चिकित्सा स्वास्थ्य मयंकेश्वर शरण सिंह मौजूद थे।
इस अवसर पर लोहिया संस्थान के उपाध्यक्ष अमित कुमार घोष समस्त संकायाध्यक्ष, शिक्षकगण, प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं सहित अन्य महानुभाव उपस्थित रहे।
—–

Previous articlekgmu में मेहनत व लगन से अध्ययन करें : कुलपति डा. सोनिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here