दीपावली के एक माह बाद आंदोलन करेगा kgmu शिक्षक संघ

0
137

केजीएमयू शिक्षक संघ की आमसभा

Advertisement

लखनऊ। केजीएमयू शिक्षक संघ के आमसभा की बैठक शनिवार को सम्पन्न हुयी। बैठक में चिकित्सक शिक्षकों की ग्रेच्युटी सहित अन्य मांगे पूरी न होने पर चर्चा की गयी। इसके बाद सर्वसम्मति से दीपावली के एक माह बाद पुनः आम सभा बुलाकर आंदोलन की रणनीति तैयार करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में संघ के अध्यक्ष डा. के के सिंह ने कहा कि आज की बैठक में मुख्य प्रकरण शिक्षकों को ग्रेच्यूटी और अर्जित अवकाश न मिलना है, जो एसजीपीजीआई, राम मनोहर लोहिया और प्रदेश के अन्य चिकित्सा संस्थानों के शिक्षकों को दिया जा रहा है।

आम सभा में शिक्षकों के इस्तीफे और नियुक्तियों में अनावश्यक विलम्ब पर भी चर्चा हुयी, जिससे जरूरतमंद मरीजों और प्रशिक्षण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। जो शिक्षक डीएम, एमसीएच आदि उच्च शिक्षा के लिए जाते हैं, उन्हें स्टडी लीव न मिलने के कारण अपने खर्चे पर जाना होता, जिन्हें पीएमएस आदि की भांति सरकारी खर्चे पर भेजकर बांड के तहत संस्थान में रोका जा सकता है।
संघ सचिव डा. संतोष ने बताया कि आम सभा में सर्वसम्मति से पास हुआ कि केजीएमयू में चिकित्सक शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए यथाशीघ्र नियमानुसार डाक्टरों की नियुक्तियां की जायं। शिक्षकों को ग्रेच्यूटी व अर्जित अवकाश भी प्रदेश के अन्य चिकित्सा संस्थानों की भांति यथाशीघ्र दिया जाय। केजीएमयू परिनियमावली में लम्बित संसोधनों को प्रभावी पैरवी करके जल्दी ठीक कराया जाय।

चिकित्सक शिक्षकों के किसी एक बायोमेट्रिक मशीन पर अटेंडेंस को मान्य करने की मांग की गयी। इसके अतिरिक्त संघ की कार्य समिति हेतु नामित सदस्यों को आमसभा द्वारा चुना गया। संघ के बायलॉज में छोटी-मोटी त्रुटियों के संसोधन को पारित किया गया।

शिक्षकों की वाजिब मांगे पूरी न होने पर सर्वसम्मति से दीपावली के एक माह बाद पुनः आम सभा बुलाकर आंदोलन की रणनीति तैयार करने का निर्णय लिया गया।

Previous articleमेघालय सरकार की टीम ने समझा स्वास्थ्य योजना व डिजिटलीकरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here