लोहिया संस्थान : बोनस न देने पर आउटसोर्सिंग कर्मियों का प्रदर्शन

0
129

बोनस की मांग को लेकर आउटर्सोसिंग कर्मचारियों का प्रदर्शन
लोहिया संस्थान

Advertisement

लखनऊ। बोनस की मांग को लेकर डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में आउटसोर्सिंग पर तैनात सफाई कर्मचारियों ने आक्रोश प्रकट करते हुए प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने प्रशासनिक भवन के पास खड़े होकर अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की।

लोहिया संस्थान में लगभग 400 सफाई कर्मचारी आउटसोर्सिंग पर काम कर रहे हैं। इन सब का कहना है कि दीपावली में इनको लगभग 1100 रुपये बोनस मिलता है। इस बीच कंपनी बदल गई। नयी कंपनी ने दीपावली पर बोनस देने से मना कर दिया।

इस बात को लेकर सफाई कर्मचारियों का आक्रोशित हो गये। बृहस्पतिवार को सफाई कर्मचारी परिसर स्थित प्रशासनिक भवन के सामने एकत्र हो गये आैर संस्थान के जिम्मेदारी अधिकारियों व कंपनी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सभी निदेशक से मिलने पर अड़ थे। काफी देर बाद निदेशक ने सोमवार को बातचीत के लिए बुलाया है।

Previous articleGood news : इस शुभ संयोग में होगा करवा चौथ व्रत
Next articleचांद देख सुहागिनों ने करवा पूजा, पति की लम्बी उम्र व बेहतर स्वास्थ्य की कामना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here