नयी एडवाइजरी : दो वर्ष के बच्चों को कफ सीरप न दे…

0
172

लखनऊ। मध्य प्रदेश और राजस्थान में कफ सिरप से 11 बच्चों की मौत के लगातार समाचार मिलने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को इस सम्बन्ध में हेल्थ एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा है कि दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों को कफ सिरप (खांसी और सर्दी की दवाएं) न दी जानी चाहिए । उसने अलावा पांच वर्षों के बच्चों को डॉक्टर के परामर्श के बाद कफ सीरप दिया जाना चाहिए।

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी दावा किया है कि दोनों राज्यों से बच्चों की मौत से जुड़े कफ सिरप के सैंपल की जांच में किडनी को नुकसान पहुंचाने वाले कोई टॉक्सिन केमिकल नहीं मिला है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले DGHS ने एडवाइजरी में कहा कि आमतौर पर पांच साल से कम उम्र के बच्चों को कफ सिरप नहीं दिया जाना चाहिए। इससे बड़े बच्चों को यदि कफ सिरप दिया जाना है तो उनका उपयोग सावधानीपूर्वक किया जाना चाहिए।

यानी जिस बच्चे को दवा दी जा रही है, उसे कड़ी निगरानी में रखा जाए। उसे सही डोज दी जाए। कई दवाओं के सेवन करने पर कफ सिरप नहीं दिया जाए। DGHS
ने शुक्रवार को एडवाइजरी जारी की है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मध्य प्रदेश में 9 और राजस्थान में 2 बच्चों की मौतों को कफ सिरप से जोड़ने वाली खबरों पर भी स्पष्टीकरण जारी करते हुए मंत्रालय ने बताया कि नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (NCDC), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV), द सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) सहित अन्य एजेंसियों ने कफ सिरप, ब्लड और अन्य सैंपल कलेक्ट किए हो

Previous articleशताब्दी वर्ष पर लखनऊ में 72 स्थानों पर स्वयंसेवकों ने निकाला पथ संचलन
Next articleसही उम्र में विवाह और मां बनने से महिलाएं बच सकती है इस गंभीर बीमारी से

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here