विहिप लखनऊ पश्चिम जिला कार्य योजना बैठक संपन्न

0
585

Advertisement

लखनऊ । विश्व हिन्दू परिषद, लखनऊ पश्चिम की जिला योजना बैठक लल्लूमल घाट, डालीगंज में शनिवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक में प्रांत संगठन मंत्री विजय प्रताप नें पूर्व में 06 माह में संगठन द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की। बैठक में आगामी 6 महीने की कार्य योजना पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

जिला प्रचार प्रसार प्रमुख लखनऊ पश्चिम अवध प्रांत गणेश शंकर पवार ने बताया बैठक में आगामी 06 माह की कार्ययोजना पर चर्चा की तथा इस हेतु आवश्यक दिशानिर्देश निर्गत किए। वर्तमान में हिन्दू समाज की चुनौतियां तथा भविष्य में हिन्दू समाज को किस प्रकार की चुनौतियों का सामना करना होगा इस हेतु भी सभीका आवश्यक मार्गदर्शन किया।

बैठक का कुशलतापूर्वक संचालन जिला मंत्री पंकज नें किया। बैठक में सम्पूर्ण जिला कार्यकारिणी, जिला संगठन मंत्री समेंद्र, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख गणेश शंकर पवार, जिला सह मंत्री तरनजीत सिंह डंक, प्रखंड कार्यकारिणी उपस्थित रही।

Previous articleइस बार शारदीय नवरात्र में बन रहे कई शुभ संयोग : Astrologer S.S. Nagpal
Next articleकैंसर के जानलेवा दर्द से इस मशीन से 20 मिनट में मुक्ति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here