LU दीक्षांत:बॉयोकैमिस्ट्री की छात्रा अंशिका त्रिवेदी को मिले दो गोल्ड मेडल

0
103

बॉयोकैमिस्ट्री की मेधावी छात्रा अंशिका त्रिवेदी को एलयू में मिले दो गोल्ड मेडल

Advertisement

बॉयोकैमिस्ट्री की मेधावी छात्रा को बड़ी उपलब्धि

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया सम्मानित

विज्ञान संकाय की टॉपर बनीं अंशिका

आईआईटी में शोध के लिए चयन

अंशिका के पिता आचार्य अजय त्रिवेदी वरिष्ठ पत्रकार हैं जबकि माता संध्या त्रिवेदी गृहणी हैं

लखनऊ,। लखनऊ विश्वविद्यालय में बॉयोकैमिस्ट्री विभाग में एम.एससी में वर्ष 2025 की परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाली मेधावी छात्रा अंशिका त्रिवेदी को दो गोल्ड मेडल मिले हैं। बुधवार को संपन्न हुए लखनऊ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने ये पदक अंशिका त्रिवेदी को प्रदान किए। अंशिका को अपने विभाग सहित पूरे विज्ञान संकाय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए दो गोल्ट मेडल मिले हैं।

उन्हें राज्यपाल ने प्रोफेसर एसके अग्रवाल स्वर्ण पदक और प्रोफेसर एसके कृष्णन स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया है। आईटी कालेज से स्नातक करने के बाद अंशिका ने लखनऊ विश्वविद्यालय के बॉयोकैमिस्ट्री विभाग में परास्नातक में में शैक्षिक सत्र 2023-24 में दाखिला लिया था।

लखनऊ विश्वविद्यालय से एम.एससी में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने के बाद अब अंशिका त्रिवेदी का चयन आईआईटी धारवाड़ में शोध के लिए हुआ है। अंशिका के पिता आचार्य अजय त्रिवेदी वरिष्ठ पत्रकार जबकि माता श्रीमती संध्या त्रिवेदी गृहणी हैं। अंशिका ने बताया कि वह आईआईटी से शोध के चयन हुआ है।

Previous articleकैंसर संस्थान :ब्रेस्ट कैंसर की इस उपकरण से होगी सटीक जांच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here