लखनऊ।ऑस्कर योग साईं कृपा सेवा संस्थान के तत्वाधान में शिवाजी पार्क हीवेट रोड पर चल रही श्री श्री गणेश उत्सव में शनिवार को गणपति बप्पा का मंत्रो चारण के बीच विधि विधान से 1008 गुलाब के फूल से फूलाभिषेक किया गया।
इसके साथ ही 1008 केले अर्पित किए गए। इससे पहले सुबह गणपति बप्पा की पूजा अर्चना के साथ आरती की गई। गणेश उत्सव में आज रजनीश गुप्ता उपविजेता मध्य विधानसभा क्षेत्र, दीपक सोनकर शैलू , राजीव बाजपेई, धर्मेंद्र मिश्रा , विशेषण प्रसाद, ओम प्रजापति, सुमन पवार, शशि,जय जय राम आदि मौजूद रहे।
उत्सव आयोजन गणेश शंकर पवार ने बताया शिवाजी मार्ग के राजा कहे जाने वाले गणपति बप्पा के दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ शाम को ज्यादा उमड़ रही है। बप्पा का प्रसाद और गणेश चालीसा लेने के लिए लोग काफी उत्सुक रहते हैं।
उन्होंने बताया शाम को सिद्धिविनायक मुंबई की भव्य आरती के वक्त सैकड़ो की संख्या में भक्त मौजूद रहते हैं।















