लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के दो विभागों में बृहस्पतिवार को सस्ती दवा के काउंटर शुरू कर दिये गये। हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड (एचआरएफ) के काउंटर शुरू होने से मरीजों को 60 से 70 प्रतिशत कम दाम पर दवाएं और इम्प्लांट मिलेंगे। केजीएमयू कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने काउंटर का शुभारंभ किया।
केजीएमयू में सस्ती दवा (एचआरएफ) के 22 काउंटर हैं।
केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने बताया कि अब एचआरएफ में लगभग 3500 प्रकार की दवाएं और 2000 से अधिक सर्जिकल आइटम 24 घंटे मौजूद है। उन्होंने बताया कि नयी निविदा में और भी दवाएं शामिल की गयी हैं, जिससे इमरजेंसी एवं नियमित दोनों प्रकार के मरीजों को लाभ मिलेगा। बीते छह महीने में पांच एचआरएफ आउटलेट शुरू किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही एचआरएफ न्यू कार्डियोलॉजी ब्लॉक, रेस्पिरेटरी मेडिसिन, सर्जरी, प्लास्टिक, यूरोलॉजी एवं अन्य विभागों में नए स्टोर खोले जाएंगे, इससे मरीजों को सस्ती दवा का लाभ मिलेगा।
ऑर्थोपेडिक सुपरस्पेशलिटी ब्लॉक में एचआरएफ के प्रमुख डॉ. कुमार शांतनु, डॉ. बालेंद्र, डॉ. अनुराग राय, वित्त सलाहकार दिनेश, ऑर्थोपेडिक्स विभागाध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार, डॉ. विकास वर्मा, डॉ. अभिषेक अग्रवाल उपस्थित रहे। नेत्र विभाग के आउटलेट का भी शुभारंभ किया गया।
इसमें विभागाध्यक्ष डॉ. अपजीत कौर, डॉ. संदीप सक्सेना, डॉ. अरुण शर्मा, डॉ. विशाल उपस्थित रहे। डॉ. कुमार शांतनु ने बताया कि सभी एचआरएफ काउंटर पर अब हर प्रकार के डिजिटल भुगतान की मौजूद है।