Kgmu: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एसी खराब मिलने पर लगायी फटकार

0
512

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक व केशव प्रसाद मौर्य केजीएमयू में भर्ती भाजपा नेता विन्ध्यवासिनी का लिया हाल चाल

Advertisement

लखनऊ। भाजपा के वरिष्ठ नेता विन्ध्यवासिनी कुमार की तबीयत बिगड़ने पर किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां पर उनका इलाज शुरू करने के बाद मेडिसिन विभाग के गांधी वार्ड स्थित आईसीयू में शिफ्ट किया गया। सोमवार को उनका हालचाल लेने के प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्राजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्या केजीएमयू पहुंच गये। मौके पर इलाज कर रहे डॉक्टरों से उनकी स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस बीच गांधी वार्ड के आईसीयू का एयर कंडीशन न चलने पर डिप्टी सीएम ब्राजेश पाठक नाराज हो गये। उन्होंने तत्काल केजीएमयू प्रशासनिक अधिकारियों को तलब कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।

भाजपा के वरिष्ठ नेता विन्ध्यवासिनी कु मार की तबियत बिगड़ने पर केजीएमयू के इमरजेंसी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। यहां मेडिसिन समेत दूसरे विभाग के डॉक्टरों ने मरीज को देखा। जरूरी जांचें कराईं। उसके बाद मरीज को आईसीयू की जरूरत लगी। उन्हें गांधी वार्ड के आईसीयू में शिफ्ट किया गया। जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की देख-रेख में उनका इलाज चल रहा है। दोपहर करीब बारह बजे डिप्टी सीएम ब्राजेश पाठक भर्ती भाजपा नेता को देखने गांधी वार्ड गए। यहां पर उन्होंने डॉक्टरों से मरीज की बात चीत करते हुए सेहत के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए।

इस बीच पता चला कि गांधी वार्ड में आईसीयू का एयर कंडीशन ठीक से काम नहीं कर रहा था। उन्होंने पूछा तो पता चला कि तकनीक गड़बड़ी हुई है, जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कुलसचिव से बात करके जल्द ही जल्द समस्या के समाधान के निर्देश दिए।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने परिसर में कई स्थानों का निरीक्षण भी किया। डिप्टी सीएम ट्रॉमा सेंटर के पांचवी मंजिल पर गए। यहां कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद, डीन डॉ. वीरेंद्र आतम, ट्रॉमा सेंटर के सीएमएस डॉ. प्रेमराज सिंह और क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग प्रमुख डॉ. अविनाश अग्रवाल के साथ बैठक की। डिप्टी सीएम ने इलाज के साथ मरीजों के लिए बिजली, पानी की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ड्यूटी में किसी भी प्रकार की कोताही बरदास्त नहीं की जाएगी। इसके बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या भी वरिष्ठ नेता विन्ध्यवासिनी कुमार को देखने पहुंचे। डॉक्टरों से मरीज की स्वास्थ्य की जानकारी ली।

Previous articleस्व. राम उजागिर पांडेय की सिद्धांतों पर चलने का लिया संकल्प
Next articleवृक्ष हैं तो कल है : गणेश शंकर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here