आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने निगम बनाने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

0
363

लखनऊ। प्रदेश के लगभग नौ लाख आउटसोर्सिंग कर्मचारीयों के लिए आउटसोर्सिंग सेवा निगम बनाए जाने की घोषणा की गई थी। मुख्यमंत्री की घोषणा पर लगभग चार महीने बीत जाने के बाद भी सरकार की ओर से आउटसोर्सिंग निगम का गठन नहीं हुआ।

Advertisement

संयुक्त स्वास्थ्य आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सच्चिता नन्द मिश्र ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग किया है कि आउटसोर्सिंग निगम के गठन में विलंब हो रहा है, इसलिए कर्मचारियों को वेतन बढ़ोतरी का लाभ देने के लिए अति शीघ्र वेतन निर्धारण किया जाए और शासनादेश जारी हो।

इसके साथ ही आउटसोर्सिंग कर्मचारी जो कि पिछले पांच या दस वर्षों से कार्य कर रहे हैं। उनको विभाग में रिक्त पदों पर समायोजित किया जाए। सरकार को तत्काल सभी संवर्ग के पदों का वेतन निर्धारण कर वेतन बढ़ोतरी का लाभ देना चाहिए।

इसके अलावा वर्ष 2005 से पहले के सभी अस्थाई संविदा कर्मचारियों को समायोजित किया जा चुका है और समायोजन की प्रक्रिया 2005 के बाद क्यों नहीं बढ़ाई जा रही है। आउटसोर्स सेवा निगम में कर्मचारियों के लिए कोई लाभ की व्यवस्था नहीं की जा रही है । जब तक सेवा प्रदाता फर्म रहेगा तब तक कर्मचारियों का उत्पीड़न और शोषण होता रहेगा और पुराने कर्मचारी हटाकर नए कर्मचारियों की भर्ती होती रहेगी।

आउटसोर्स कर्मचारी इनका समायोजन करें कई अन्य प्रदेशों में कर्मचारियों को समान कार्य का समान वेतन दिया जा रहा है और साथ ही दिल्ली और उत्तराखंड जैसे राज्य में कर्मचारियों को समायोजित भी किया जा चुका है तथा आउटसोर्सिंग व्यवस्था बंद हो चुकी है। जल्द ही संविदा कर्मचारी संघ द्वारा सभी सांसद और विधायकों को आउटसोर्स कर्मियों के समायोजन के संबंध में ज्ञापन भी दिया जाएगा।

Previous article191 देशों में योग दिवस कार्यक्रम आयोजित करेगा India : आईसीसीआर
Next articleअखंड ज्योति के 100वर्ष पूरे होने पर यहां निकलेगी पवित्र कलश रथ यात्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here