लखनऊ सहित छह जनपदों में मुफ्त सीटी स्कैन जांच

0
138

अभी तक 500 रुपये यूजर चार्जेज जमा कराया जाता था

Advertisement

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर मरीजों को बड़ी राहत

12 मेडिकल संस्थानों में 464.70 लाख रुपये से बढ़ाई जाएंगी सुविधाएं

लखनऊ । प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में पैथोलॉजी, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड समेत दूसरी जांचों की भांति सीटी स्कैन भी नि:शुल्क हो रहा है लेकिन छह जनपदों में सीटी स्कैन जांच के एवज में मरीजों से शुल्क जमा कराया जा रहा था। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इन जिलों में भी मुफ्त सीटी स्कैन जांच का तोहफा मरीजों को दिया है। इससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।

लखनऊ, आगरा, गोरखपुर, कुशीनगर, मुरादाबाद एवं रायबरेली में सीटी स्कैन जांच के लिए रोगी कल्याण निधि में बतौर यूजर चार्जेज 500 रुपये जमा कराए जा रहे थे। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की पहल पर यह शुल्क माफ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब उक्त सभी जनपदों में भी विभिन्न जांचों सहित सीटी स्कैन की निःशुल्क सुविधा प्रदान की जायेगी।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि प्रदेश के 12 मेडिकल कॉलेज व कानपुर के दो संस्थानों में मरीजों के हितों में सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। इसमें आगरा, कानपुर, प्रयागराज, मेरठ, झॉसी, गोरखपुर, बांदा, आजमगढ़, सहारनपुर, अम्बेडकर नगर, जालौन, कन्नौज एवं बदायूं तथा कानपुर के ह्दय रोग संस्थान, जेके कैंसर संस्थान के लिए 464.70 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। जिसमें प्रति मेडिकल कॉलेज को 33.5 लाख तथा जेके कैंसर संस्थान को 31 लाख रुपये आवंटित किया गया है। इससे मेडिकल कॉलेज व संस्थान आवश्यक उपकरण एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

Previous articlekgmu: वेंटिलेटर कहां खाली है, कहां नहीं ,बताएंगा ट्रामा सेंटर में लगा डैशबोर्ड
Next article…तो इस लिए हो गये पांच डॉक्टर बर्खास्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here