अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे जांच में निभा रहे है महत्वपूर्ण भूमिक
लखनऊ। पांच दिन पहले लोकबंधु अस्पताल में लगी आग की घटना के बाद महानिदेशक स्वास्थ की टीम व फायर ब्रिागेड की टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर मुआयना कर चुकी है। बताया जाता है कि जांच में अब अस्पताल का सीसीटीवी कैमरे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया गया है। अस्पताल में बताया जाता है कि एक सौ तीन सीसीटीवी कैमरे लगे है, लेकिन खास कर तीसरे तल पर लगी आग वाले क्षेत्र में आठ कैमरे लगे है।
इन आठ कैमरों में आग लगने का राज मौजूद हो सकता है। अभी तक अस्पताल प्रशासन ने यह नहीं बताया है कि तीसरे तल के सीसीटीवी आग लगने के बाद प्रभावित तो नही हुए। सभी अधिकारी जांच जारी कह कर मौन धारण कर लेते है। कोई भी ऑन द रिकार्ड बोलने को तैयार नहीं है। फिर भी देखा जाए तो तीसरे तल स्थित स्टोर रूम में कई मॉनिटर, सर्जिकल आइटम, कैनुला जैसे बहुत आइटम समेत काफी डेड स्टॉक भी हैं। इसके अलावा कई गत्ते भी इस स्टोर रूम में हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि स्टोर रूम महज छह महीने पहले ही बनाया गया था। सूत्रों की मानें तो यह स्थान स्टोर रूम बनाने के लिए ये जगह भी किसी सूरत में उपयुक्त नहीं हैं। इसके बावजूद लापरवाही बरतते हुए गैलरी में भी स्टोर बनाकर सामान भर दिया गया। जब कि आईसीयू भी इस तल पर मौजूद है।
बृहस्पतिवार को लोकबंधु अस्पताल में आग की घटना स्थल की महानिदेशक स्वास्थ की टीम व फायर ब्रिगेड की टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर मुआयना कर चुकी है। चर्चा है कि आग की वजह शॉर्ट सर्किट न होकर स्टोर रूम में धूम्रपान होना है। जांच करने आई टीमें शॉर्ट सर्किट के अलावा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही हैं