Kgmu: कबाड़ में आग लगी,मचा हड़कंप

0
504

केजीएमयू

Advertisement

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय स्थित मेडिसिन विभाग के गांधी वार्ड के पीछे वाले क्षेत्र में एकत्र किये गये कबाड़ में रविवार शाम को अचानक आग लग गयी। एकत्र कबाड़ में बेड, टेबल, स्ट्रेचर समेत प्लास्टिक का काफी सामान धू-धूकर कर तेजी जलने लगा।

गहरा काला धुआं गुबार बनकर उड़ने लगा, तो गांधी वार्ड और पीडियाट्रिक विभाग में धुआं पहुंचने से तीमारदारों में हड़कम्प मच गया। तीमारदारों ने वार्ड के खिड़की, दरवाजों को बंद कर लिया, इससे ज्यादा काला धुआं अंदर नहीं जा सका, फिर भी जो काला धुंआ अंदर पहुंचा। इससे कुछ मरीजों को थोड़ी परेशानी होने लगी। आनन-फानन में चौक स्थिति फायर स्टेशन को सूचना दी गयी।

चौक से पहुंची फायर ब्रिागेड की गाड़ी ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। केजीएमयू प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना की जांच के लिए कमेटी बना दी है। मेडिसिन विभाग के गांधी वार्ड के पिछले क्षेत्र में अस्पताली फर्नीचर का कबाड़ पड़ा हुआ था।

रविवार शाम लगभग साढ़े चार बजे उसी कबाड़ में आग लग गयी। कबाड़ में प्लास्टिक के बिस्तर, स्ट्रेचर आदि सामान रखा गया था। इसलिए तेजी से आग ने पकड़ लिया आैर धू-धू कर सामान जलने लगा। मौके पर कर्मचारियों ने तुरंत ही केजीएमयू प्रशासन और फायर पुलिस की सूचना दी। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। चंद मिनटों में चौक फायर पुलिस से दमकल पहुंची। दमकल ने आग बुझाई। रविवार होने की वजह से परिसर में मरीज और तीमारदाद की संख्या और भीड़- भाड़ काफी कम थी।

Previous articleवायु प्रदूषण से बढ़ रहा टीबी : डा. सूर्यकांत
Next articleअनिद्रा से हो सकती हैं कार्डियक समस्याएं, अच्छी नींद के लिए दिये सुझाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here