OPS समाप्त करने के विरोध में रा. नर्सेज संघ ने बांधा काला फीता,किया विरोध

0
895

 

Advertisement

 

 

 

 

लखनऊ। आज ही के दिन एक अप्रैल 2004 को केंद्र सरकार व 01 अप्रैल 2005 को राज्य सरकारों द्वारा पुरानी पेंशन योजना(OPS) को समाप्त करते हुए नई पेंशन स्कीम(NPS) लागू की गई थी।

 

 

 

 

 

 

 

इस कारण एक अप्रैल 2024 को काले दिवस के रूप में अटेवा NMOPS के आवाह्नपर राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश द्वारा पूरे प्रदेश में सोमवार को नर्सेज ने भी काला फीता बाँधकर अपनाअपना विरोध दर्ज किया एंव सभी ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में VOTE FOR OPS की बात की, जो पुरानी पेंशन की बात करेगा वही देश में राज करेगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

उक्त कार्यक्रम बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ में अशोक कुमार, महामंत्री, राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश के नेतृत्व मे किया गया, जिसमें,जितेन्द्र बहादुर सिंह कोषाध्यक्ष राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश,महेन्द्र श्रीवास्तव आडीटर उत्तर प्रदेश, गिताशुं वर्मा,सं सचिव,अमिता रौस, स्मिता, मेवाती, गायत्री, पुष्पा, सोनी, मनीषा,राधारानी, अर्चना इत्यादी लोग उपस्थित रहे।

 

 

 

 

 

Previous articlePain less delivery इस तकनीक से सम्भव
Next articleयूपी लैब टेक्नीशियन एसो. का होली मिलन समारोह धूमधाम से मना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here