सहारा अस्पताल का अधिग्रहण करेगी मैक्स हेल्थकेयर

0
596

न्यूज । मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड 940 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर स्टारलिट मेडिकल सेंटर प्राइवेट लिमिटेड का पूर्ण अधिग्रहण करेगी जिसके बाद उसे लखनऊ में 550 बिस्तरों वाले सहारा अस्पताल का स्वामित्व मिल जाएगा।

Advertisement

मैक्स हेल्थकेयर ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ”कंपनी ने स्टारलिट मेडिकल सेंटर प्राइवेट लिमिटेड की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए एक बाध्यकारी शेयर खरीद समझौता (एसपीए) किया है। स्टारलिट ने लखनऊ स्थित 550 बिस्तरों वाले सहारा अस्पताल की खरीद के लिए सहारा इंडिया मेडिकल इंस्टीट्यूट लिमिटेड के साथ एक व्यापार हस्तांतरण समझौता किया हुआ है।””
बयान के मुताबिक, शेयर खरीद समझौता मैक्स हेल्थकेयर के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी क्रॉसले रिमेडीज लिमिटेड (सीआरएल) के माध्यम से 940 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर किया गया है।

इस समझौते के तहत सहारा अस्पताल के अधिग्रहण के जरिये मैक्स हेल्थकेयर ने उत्तर प्रदेश के सबसे तेजी से बढने वाले शहरों में से एक लखनऊ में कदम रख दिया है। सहारा अस्पताल एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल है जहां गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, न्यूरोलॉजी, सर्जरी, कार्डियोलॉजी, पल्मोनोलॉजी आैर डायग्नोस्टिक्स सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।

मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अभय सोई ने कहा कि यह अधिग्रहण कंपनी की पहली एवं दूसरी श्रेणी के नए शहरों में प्रवेश करने की रणनीति के अनुरूप है, जहां एक विकसित स्वास्थ्य सेवा पारिस्थितिकी मौजूद है।

Previous articleKgmu:19वें दीक्षांत समारोह में मेडल्स, डिग्रियां पर बेटियों का कब्जा
Next articleKgmu का 19वां दीक्षांत समारोह आज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here