लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय का 19 वां दीक्षांत समारोह रविवार को होने जा रहा है।
केजीएमयू के 19 दीक्षांत समारोह में इस बार भी बेटियों का दबदबा बना रहेगा।
कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद के अनुसार 66.7 प्रतिशत बेटियों ने मेडल जीते। 33.3 प्रतिशत मेडल पर बेटों ने कब्जा जमाया है।
अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफि कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में सबसे ज्यादा मेडल बेटियों ने जीते हैं।
कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने बताया 26 मेधावी बेटियों ने गोल्ड समेत अन्य मेडल प्राप्त किए हैं, जबकि 13 बेटों ने पदक पर कब्जा जमाने में कामयाबी हासिल की है। उन्होंने बताया कि टॉप पांच मेडल्स में चार बेटियो नें और एक मेडल बेटे के पास रहा है।
डॉ. नित्यानंद ने बताया कि केजीएमयू के सबसे प्रतिष्ठित हीवेट मेडल पर अक्षिता विशनंदा ने प्राप्त किया है। यह मेडल एमबीबीएस फाइनल प्रोफेशनल में सबसे ज्यादा अंक लाने वाले छात्र को दिया जाता है। अक्शिता ने कुल आठ गोल्ड व 10 हजार का बुक प्राइज जीता है।
वही लिपिका अग्रवाल ने एमबीबीएस तीनों प्रोफेशनल में सबसे ज्यादा अंक हासिल कर चांसलर मेडल जीता है। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी ऑर्नर मेडल से भी लिपिका ने ही जीत लिया है। लिपिका ने कुल आठ गोल्ड मेडल मिलेंगे। यूनिवर्सिटी ऑर्नस संग तीन अवार्ड दिए जाएंगे।
कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में मेधावियों की लिस्ट जारी कर दी। समारोह में 39 मेधावियों को मेडल प्रदान किया जाएगा। कुल 1869 छात्र-छात्राओं को डिग्री अवार्ड की जाएगी।
कुलपति प्रो. सोनिया ने बताया कि समारोह में कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल के हाथों मेधावियों को मेडल प्रदान किए जाएंगे। डॉ. नित्यानंद ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि भारत सरकार के विज्ञान प्रौधोगिकी विभाग के सचिव डॉ. अभय करंदीकर होंगे। विशिष्ठ अतिथि डिप्टी सीएम ब्राजेश पाठक और विशेष अतिथि चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह होंगे।
प्रो. सोनिया ने बताया कि केजीएमयू दो लोगों को डीएससी की उपाधि प्रदान की जाएगी। डीन डॉ. अमिता जैन ने बताया कि भारत सरकार के विज्ञान प्रौधोगिकी विभाग के सचिव डॉ. अभय करंदीकर को भी डीएससी प्रदान की जाएगी। वहीं केजीएमयू के पूर्व कुलपति व यूरोलॉजिस्ट विशेषज्ञ डॉ. महेंद्र भंडारी को डीएससी उपाधि प्रदान की जाएगी। डॉ. भंडारी रोबोटिक सर्जरी के क्षेत्र में काम कर रहे हैं।
डॉ. अमिता जैन ने बताया कि फिजियोलॉजी विभाग का नया मेडल जुड़ा है। एमडी फिजियोलॉजी में टॉप करने वाले छात्र को डॉ. नीना श्रीवास्तव गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा। डॉ. नीना की याद में उनके पति ने इस मेडल की शुरूआत की है।