लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में मंगलवार को आर्थोपेडिक विभाग के प्रमुख की जिम्मेदारी प्रो. आशीष कुमार को सौंप दी गई।
यह जिम्मेदारी प्रतिकुलपति और विभाग के प्रमुख डा. विनीत शर्मा सेवानिवृत होने के बाद दी गयी है। डा. शर्मा के सेवानिवृत होने पर केजीएमयू परिसर में उनके लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कुलपति सहित वरिष्ठ डॉक्टर शामिल हुए।
बताते चलें प्रो. आशीष कुमार बीते छह वर्षों से केजीएमयू के स्पोर्ट्स मेडिसिन विभाग के प्रमुख भी हैं। अब वह आर्थोपेडिक विभाग का भी कार्यभार संभालेंगे।
खास बात यह है कि प्रो. आशीष ने केजीएमयू से ही 1985 में एमबीबीएस और 1992 से 1995 तक स्नातकोत्तर की पढ़ाई की है। 2001 में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर उन्होंने केजीएमयू के आर्थोपेडिक विभाग में अपनी सेवाएं देनी शुरू की। इसके बाद वह निरंतर चिकित्सा क्षेत्र में नया आयाम बनने चले गए और ऑर्थोपेडिक सर्जरी के क्षेत्र में आर्थ्रोस्कॉपी सर्जरी को एक नया मुकाम दिया है।