NMC के नियमों का उल्लंघन करने पर 40 मेडिकल कॉलेजों की मान्यता खत्म ?

0
614

 

Advertisement

 

 

 

 

 

 

न्यूज। देशभर में राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) द्वारा स्थापित मानकों का कथित तौर पर पालन न करने के लिए पिछले दो महीनों में करीब 40 मेडिकल कॉलेज मान्यता गंवा चुके हैं।

 

 

 

आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि तमिलनाडु, गुजरात, असम, पंजाब, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी आैर पश्चिम बंगाल में करीब 100 आैर मेडिकल कॉलेजों पर भी ऐसी ही कार्रवाई की जा सकती है।

 

 

 

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 2014 के बाद से मेडिकल कॉलेजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने फरवरी में राज्यसभा को बताया था कि 2014 में 387 मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन अब 69 प्रतिशत इजाफे के साथ इनकी संख्या 654 हो चुकी है।

 

 

 

 

इसके अलावा, एमबीबीएस सीट में 94 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जो वर्ष 2014 के पहले की 51,348 सीट से बढकर अब 99,763 हो गई है। पीजी सीट में 107 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जो वर्ष 2014 से पहले की 31,185 सीट से बढकर अब 64,559 हो गई है।

Previous articleKgmu: अभद्रता से रोकने पर ब्वार्ड ब्वाय ने नर्स को पीटा, प्रदर्शन
Next articleजंक फूड” सेवन से गहरी नींद की क्वालिटी होती है कम : अध्ययन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here