*स्वास्थ्य की परिकल्पनाओं को पंख लगा रही नर्सेज़*
सत्येन्द्र कुमार सिंह
(सचिव आर० एन०एस० केजीएमयू )
लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज़ दिवस के अवसर पर शुक्रवार को किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की नर्सेज़ समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये चिकित्सा अधीक्षक डॉ डी. हिमांशु ने उनके कार्यों की खुले मन से सराहना की,उनके अनुसार केजीएमयू की विभिन्न उपलब्धियों में नर्सेज़ का अहम रोल रहता है।
राजकीय नर्सेज़ संघ केजीएमयू ने नर्सिंग अधीक्षिका कार्यालय केजीएमयू पर नर्सेज़ दिवस का आयोजन किया, राजकीय नर्सेज़ संघ के सचिव सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया आज सरकार के मंशा के अनुरूप सभी को स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने में नर्सेज़ अहम रोल निभा रही है। हॉस्पिटल,कम्युनिटी, सोसाइटी सभी जगह नर्सेज़ अपनी गुणवत्ता पूर्ण सेवायें दे रही हैं, आम जनमानस में नर्सेज़ के मान सम्मान व विश्वास को मज़बूत करने हेतु मिशन निरामया व इस वर्ष की थीम
हमारी नर्सेज़ हमारा भविष्य पर काम करते हुये सरकार नर्सेज़ सेक्टर को मज़बूत कर रही हैं।
सरकार से अनुरोध है कि स्वास्थ्य सेवाओं में नर्सेज़ की ज़िम्मेदारी बढ़ाने के साथ साथ उनकी बेसिक सुविधाओं पर ध्यान देना होगा। नर्सेज़ के वेतन भत्ते,ख़ाली पद, आवास, क्रेच व स्थानांतरण में गृह जनपद आदि समस्याओं का समाधान शीघ्र करना होगा। मैट्रन सुमनलता ने इस अवसर पर नर्सेज़ को निःस्वार्थ सेवा के लिये प्रेरित किया।
अंत में कार्यक्रम का समापन करते हुए नर्सेज़ अध्यक्ष मंजीत कौर ने नर्सेज़ को हॉस्पिटल की रीढ़ बताते हुये सभी को बधाई दी।