लखनऊ। बरसात के दिनों में अक्सर खेत खलियान में सांप काटने की घटनाएं होती रहती हैं। ऐसे में सांप के डसने पर क्या प्राथमिक इलाज करना चाहिए।
प्राथमिक इलाज वह इलाज होता है, जो सांप के डसने के बाद एंव अस्पताल के पहुंचने के बीच में किया जाता है। यह समय बहुत कीमती होता है एवं रोगी की हालत हर मिनट बिगड़ सकती है।
1. सांप के काटने के बाद घबरायें नही
2. तुरन्त डाक्टर को फोन करें एवं अस्पताल ले जाने कि तैयारी करें।
3. रोगी को जमीन पर आराम कि अवस्था में लेटा दें।
4. सांप काटने के घाव को पानी एवं साबुन से धोयें
5. जहां सांप ने काटा है वहां किसी साफ कपड़े से ढक दें।
6. रोगी अगर अगुती, घडी चूड़ी इत्यादी पहने हो तो उसे निकाल दें।
7. कटे वाले भाग को स्थिर रखें एवं ज्यादा चलायें नहीं, और एक खपची बांध दें।
8. रोगी को तुरन्त अस्पताल लेकर जायें।
9. रोगी के सर्पदंश के प्रभाव से मुक्त होने के बाद प्लास्टिक सर्जरी को जरूर दिखाएं।
सांप काटने के बाद क्या ना करें
अगर किसी मनुष्य को सांप ने काटा है, तो यह भी आवश्यक है कि क्या चीज नही करनी चाहिए, क्योंकि यह करने से अत्यधिक हानी होगी।
1. जिस सांप ने काटा है, उसको पकड़ने कि कोशिश न करें, मारने कि कोशिश ना करें
2. मरा हुआ सांप भी खतरनाक होता है, उसे ना छुए।
3. सांप के कटे हुए सिर से भी दूर रहें, क्योंकि वो भी डंक मार सकता है ।
4. टूनिकेट (रक्तबंद ना लगायें) इसे हुए हिस्से के आगे या उपर कोई कपड़ा या रस्सी ना बांधे।
5. सर्पदंश के घाव को चाकू से ना काटें।
6. सर्पदंश के घाव को मुंह से ना चूसें
7. सर्पदंश के घाव पर बर्फ ना लगायें एवं पानी में ना डुबायें ।











