रसमलाई खाने के बाद सात बीमार, एक की मौत

0
850

 

Advertisement

 

 

 

लखनऊ। रक्षाबंधन मनाने के लिए (्् लए एक बहन मिठाई लेकर आयी। इसके खाने के बाद परिवार के सात लोगों बीमार हुए। इनमें एक  की इलाज के दौरान मौत हो गयी। बीमार हुए लोगों को बलरामपुर अस्पताल आैर आलमबाग में निजी हास्पिटल में भर्ती कराया। स्वास्थ्य विभाग और एफएसडीए अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए मिठाई के नमूने जांच के लिए लेकर भेज दिए हैं।

 

 

 

अयोध्या निवासी रीता गौड़ पारा के चंद्रोदय नगर निवासी 50वर्षीय चाचा राकेश कुमार गौड़ के घर आई थी। रीता ने आलमनगर स्थित एक मिठाई शाप से मिठाई खरीदी आैर चाचा राकेश कुमार गौड़ के घर गई, जहॉ चाचा राकेश, चाची रूपरानी, चचेरे भाई अमित व सुमित को राखी बांधकर व मिठाई देकर कृष्णानगर अपने पिता राजकुमार गौड़ के घर चली गयीं।

 

 

 

 

 

मिठाई खाने के बाद पिता राजकुमार गौड़, मां ज्ञानवती, चाचा, चाची, चचेरे भाई अमित व सुमित, मामा छोटेलाल की हालत खराब हो गयी। परिजनों ने राजकुमार, ज्ञानवती, राकेश को बलरामपुर अस्पताल व रूपरानी, अमित व सुमित और छोटेलाल को आलमबाग बस अड्डा के निकट निजी हास्पिटल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान रविवार सुबह चाचा की मौत हो गई। राकेश की मौत के बाद भतीजे अमन कुमार गौड़ ने पारा थाना में मिठाई दुकानदार के खिलाफ तहरीर दी है। जिस पर पारा पुलिस ने खाद्य एवं औषधि विभाग को जानकारी दी। मौके पर फूड सेल अधिकारी अपनी टीम के साथ पहॅुचकर दुकान व घर से मिठाई के नमूने लिए।

 

Previous articleबढ़ रहा कोरोना : गंभीर बीमार, बुजुर्ग, कमजोर इम्यूनिटी वाले बरतें खास सतर्कता
Next articleबहन की मौत से बेहाल व टूटे पैर में दर्द से छटपटाते भाई को डिप्टी सीएम ने दिया निशुल्क इलाज वादा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here