लखनऊ। ऑस्कर योग केंद्र ने बृहस्पतिवार को जनहित में डॉक्टर सुबोध अग्रवाल मेमोरियल आई हॉस्पिटल के सहयोग से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। हीवेट रोड स्थित शिवाजी मार्ग के समीप यस बैंक के सामने नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में लगभग 175 लोगों ने आंखों की जांच कराई और उन्हें बीमारियों से संबंधित विशेषज्ञ डॉक्टरों ने परामर्श दिया। इस दौरान योग प्रशिक्षक सुमन पवार ने आंखों को स्वस्थ रखने के लिए विशेष एक्सरसाइज की जानकारी दी।
सुबह ग्यारह बजे नेत्र चिकित्सा शिविर की शुरुआत हुई। नेत्र चिकित्सा शिविर में काफी संख्या में लोगों ने अपने आंखों के नंबरों की जांच कराई और आंखों की समस्याओं के बारे में भी परामर्श लिया । शिविर में डॉ गौरव जायसवाल, डॉ दीक्षा वैश्य, डॉ प्राजक्ता वर्मा सहित आकाश रस्तोगी ,चंद्रकांत ,दुर्गेश शुक्ला मौजूद थे।
डॉक्टर गौरव ने बताया आमतौर पर लोग चश्मा तो पहनते हैं लेकिन समय-समय पर आंखों की जांच नहीं कराते हैं ऐसे में उनका नंबर बढ़ता जाता है और आंखों में कई तरह की दिक्कतें शुरू हो जाती हैं, इसलिए समय पर आंखों की जांच कराना चाहिए। डा प्रजक्ता ने बताया बच्चों से लेकर बूढ़ों बुजुर्ग तक आजकल मोबाइल पर दिन-रात जुटे रहते हैं। ऐसे में आंखों की रोशनी पर भी प्रभाव पड़ता है। खासकर रात में लाइट बंद करके मोबाइल को देखते रहने से आंखों पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ता है।