क्षय रोगी को प्रोटीन व कार्बोहाइड्रेट से भरपूर भोजन लेना जरूरी : सुनीता

0
850

 

Advertisement

 

लखनऊ। क्षय रोग (टीबी) और पोषण का आपस में गहरा नाता है। इसलिए टीबी मरीजों को खान-पान का विशेष ख्याल रखना चाहिए क्योंकि दवाओं के सेवन के साथ संतुलित और पौष्टिक भोजन ग्रहण करने से बीमारी से जल्दी निजात पायी जा सकती है ।

 

 

 

 

 

 

किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की वरिष्ठ आहार परामर्शदाता (डायटीशियन) सुनीता सक्सेना बताती हैं कि पल्मोनरी टीबी में यकृत(लीवर) भी प्रभावित होता है | इसलिए प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट से भरपूर भोजन लेना बहुत जरूरी होता है । भोजन में प्रोटीन युक्त आहार जैसे सूखे मेवे, मूंगफली, दालें, चना,अंडा, दही, दूध, मट्ठा, मांस-मछली आदि को जरूर शामिल करें । टीबी रोगियों के लिए अंडा प्रोटीन का अच्छा स्रोत है । इसके साथ ही अनाज, हरी सब्जियां, फलों का नियमित रूप से सेवन करना चाहिए ।

 

 

 

वरिष्ठ आहार परामर्शदाता बताती हैं कि टीबी रोगियों को खाली पेट नहीं रहना चाहिए। उन्हें दवाओं का सेवन नियमित रूप से करना होता है और यह दवाएं अधिक क्षमता की होती हैं जिसके कारण मरीज के पेट में जलन, एसिडिटी , भूख न लगना जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं । ऐसे में मरीज को खूब पानी पीना चाहिए, इसके साथ ही नारियल पानी, सत्तू और मट्ठे का सेवन करें। टीबी मरीजों को दिन में तीन बार पौष्टिक एवं हल्का नाश्ता तथा तीन बार संतुलित एवं पौष्टिक भोजन करना चाहिए ।
वरिष्ठ आहार परामर्शदाता बताती हैं कि टीबी रोगियों को बाहर की चीजें, कटे फल, जंक फूड , बाहर फलों के रस का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि व्यक्ति पहले से ही टीबी से संक्रमित है । ऐसे में कहीं बाहर के खाद्य पदार्थों का सेवन करने से किसी और तरह का संक्रमण न हो जाए।

 

 

एक सामान्य व्यक्ति चाहे वह वयस्क हो या बच्चा उसे संतुलित और पौष्टिक भोजन का सेवन ही करना चाहिए । अगर भोजन में विशेषकर प्रोटीन, कैल्शियम, कार्बोहाइड्रेट, आयरन की कमी होती है तो शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है । प्रतिरोधक क्षमता कम होने से व्यक्ति किसी भी प्रकार के संक्रमण की जद में आसानी से आ सकता है । चाहे वह टीबी हो या अन्य कोई बीमारी । खान –पान अच्छा रखने से संक्रमण की गुंजाइश कम रहती है ।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

जिला क्षय रोग रोग अधिकारी डा. कैलाश बाबू बताते हैं कि टीबी रोगियों को सही पोषण प्रदान करने के लिए ही निक्षय पोषण योजना चलाई जा रही है । इसके तहत इलाज के दौरान 500 रुपये प्रति माह मरीज के खाते में भेजे जाते हैं । इसके साथ ही राज्यपाल के आह्वान पर टीबी रोगियों को जिले के शैक्षणिक और औद्योगिक संस्थानों द्वारा गोद लिया गया है, जो उन्हें पोषण सामग्री तो दे ही रहे हैं और भावनात्मक सहयोग भी दे रहे हैं । पोषण सामग्री में प्रोटीन की अधिकता वाले खाद्य पदार्थ जैसे मूंगफली, भुना चना, सत्तू और साथ मेंआयरन से भरपूर गुड़ होता है । मरीज को इन सभी खाद्य पदार्थों का सेवन करने की सलाह दी जाती है । एक जनवरी से 31 मई 2022 तक जनपद में 3626 टीबी रोगियों को गोद लिया जा चुका है, जिसमें 18 साल से कम आयु के 626, वयस्क पुरुष 1352 और 1648 महिला क्षय रोगी हैं ।

Previous articleसावधान:शहर में कोरोना 191 पहुंचा, आलमबाग में सबसे ज्यादा
Next articleKgmu: डॉ. एके त्रिपाठी बन गये मेडिकल संकाय के डीन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here