80की उम्र में 8 kg का सिस्ट निकाल दिया नया ज़िन्दगी

0
893

लखनऊ। अस्सी वर्ष की बुजुर्ग महिला के आठ किलों का ओविरियन सिस्ट एडिनोमा निकाल कर विशेषज्ञों ने नया जीवन दिया है। विशेषज्ञ डाक्टरों का मानना है कि इस उम्र में सिस्ट बहुत कम बनता है। इस सिस्ट के बच्चेदानी में बनने से महिला शारीरिक रूप से परेशान रहने के साथ ही मानसिक रूप से भी परेशान रहने लगी थी। सर्जरी के बाद बुजुर्ग महिला स्वस्थ्य है।

इंदिरा नगर स्थित ज्वाला नर्सिंग होम की स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. रमा श्रीवास्तव ने बताया कि अस्सी वर्ष की उम्र में महिलाओं के बच्चेदानी में ओविरियन सिस्ट एडिनोमा बहुत कम बनने की संभावना रहती है। इस अस्सी वर्षीय मंिहला के कुछ समय से बच्चेदानी में दिक्कत हो रही थी। वह असहज रूप से रहने लगी। उन्होंने बताया कि बच्चेदानी की अल्ट्रासाउंड की जांच कराने पर पता चला कि सिस्ट बन रहा है। अस्सी वर्ष की महिला की सर्जरी करना भी जटिल काम था। सभी जांच कराने के बाद सर्जरी का निर्णय लिया गया। सर्जरी में 8.2 किलों का ओविरियन सिस्ट एडिनोमा निकाला गया। उसमें पानी भरा हुआ था। उन्होंने बताया कि बच्चेदानी को निकाल दिया गया है। डा. रमा ने बताया कि आश्चर्य की बात यह थी कि बच्चेदानी फैल चुकी, लेकिन काफी हद तक ठीक थी।

Advertisement
Previous articleUP के जिलों में हर हफ्ते आयोजित होगा रोजगार मेला
Next article29हजार का इंजेक्शन 80रु. में लगा दूर की आंखों की यह बीमारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here