लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेस्पेटरी मेडिसिन विभाग के प्रमुख डा. सूर्यकान्त प्रतिष्ठित मैकमास्टर टेक्स्टबुक ऑफ इंटरनल मेडिसिन 2022 की पाठ्य पुस्तक के सलाहकार बोर्ड में हुए शामिल किये गये है। मैकमास्टर टेक्स्टबुक ऑफ इंटरनल मेडिसिन, मैकमास्टर यूनिवर्सिटी द्वारा लिखित इंटरनल मेडिसिन की पहली कनाडा की पाठ्यपुस्तक है, जो पोलिश संस्थान के साथ मिलकर बनाई गयी है। पाठ्यपुस्तक का मुख्य उद्देश्य चिकित्सकों, रेजिडेन्ट डॉक्टरों, चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े हुए अन्य लोगों को नवीनतम एवं शोधपरक इंटरनल मेडिसिन का ज्ञान मुहैया कराना है।
बताते चले कि मैकमास्टर टेक्स्टबुक ऑफ इंटरनल मेडिसिन के दक्षिण एशियाई संस्करण का आधिकारिक विमोचन 14 अप्रैल को एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडिया (एपीकॉन) के 77वें वार्षिक सम्मेलन के दौरान हुआ था। यह राजस्थान के जयपुर शहर में आयोजित किया गया था। मैकमास्टर दुनिया का एक प्रतिष्ठित प्रकाशन समूह है।
मैकमास्टर टेक्स्टबुक ऑफ इंटरनल मेडिसिन के दक्षिण एशियाई संस्करण के सलाहकार बोर्ड में भारत से डा. सूर्यकान्त को सम्मिलित किया गया है। दक्षिण एशियाई संस्करण में भारत, नेपाल, बांग्लादेश, फिलिपिन्स और श्रीलंका के जाने माने चिकित्सकों को सम्मिलित किया गया है। बताते चले कि डा. सूर्यकान्त 20 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स के सलाहकार, सम्पादकीय बोर्ड के सदस्य है। इसके अलावा वे चिकित्सा विज्ञान सम्बंधित विषयों पर 18 किताबें भी लिख चुके है तथा एलर्जी, अस्थ्मा, टी.बी. एवं कैंसर के क्षेत्र में उनके अब तक लगभग 710 शोध पत्र राष्ट्रीय एवं अन्र्तराष्ट्रीय जनर्लस में प्रकाशित हो चुके हैं।