लखनऊ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) लखनऊ शाखा की कार्यकारिणी का चुनाव रविवार को रिवर बैंक कॉलोनी स्थित कार्यालय में हुआ। निर्वाचित अध्यक्ष पद पर केजीएमयू पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के डॉ. जेडी रावत निर्विरोध चयनित हुए है। यहां पर मुख्य चुनाव अधिकारी एवं निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. मनीष टंडन ने सभी विजेताओं को बधाई दी। चुनाव अधिकारी डॉ. रुखसाना खान, डॉ. राकेश सिंह, डॉ. जीपी सिंह, डॉ. पीके गुप्ता, डॉ. रमा श्रीवास्तव, डॉ. मनोज अस्थाना, डॉ. अनूप अग्रवाल, डॉ. संजय लखटकिया आदि मौजूद रहे। शाम तक आईएमए के सदस्य रहे ज्यादातर डॉक्टरों ने अपने मत का प्रयोग किया। चुनाव बाद परिसर में ही दुर्गा माता के दर्शन किए गए।
मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. मनीष टंडन ने बताया कि निर्वाचित अध्यक्ष पद पर केजीएमयू पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के डॉ. जेडी रावत चुने गए, जबकि उपाध्यक्ष पद पर डॉ. संजय निरंजन, डॉ. विनीता मित्तल, डॉ. मो. अलीम सिद्दीकी रहे। अवैतनिक सचिव डॉ. संजय सक्सेना, वित्त सचिव में डॉ. सरिता सिंह, एडिटर में डॉ. वीरेंद्र कुमार यादव, सह सचिव में डॉ. प्रांजल अग्रवाल, डॉ. राकेश श्रीवास्तव, डॉ. वारिजा सेठ, डॉ. अजय वर्मा चुने गए।
इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य में डॉ. एसके रावत, डॉ. ऋ तु सक्सेना, डॉ. दर्शन कुमार बजाज, डॉ. सुमित सेठ, डॉ. सरस्वती देवी, डॉ. प्रज्ञा खन्ना, डॉ. गुरमीत सिंह, डॉ. पूनम मिश्रा, डॉ. हैदर अब्बास, डॉ. अंकित कपूर, डॉ. सुमित रुंगटा, डॉ. आशुतोष कुमार शर्मा, डॉ. एससी श्रीवास्तव, डॉ. शाश्वत विद्याधर और डॉ. श्रीकेश सिंह शामिल रहे।