Kgmu शिक्षक संघ के महासचिव पद पर प्रो. संतोष तीसरी बार निर्विरोध चुने गए

0
774

 

Advertisement

 

 

 

 

लखनऊ । केजीएमयू शिक्षक संघ के महासचिव के पद पर डा. संतोष कुमार को तीसरी बार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। डा. संतोष कुमार रेस्पाइरेटरी विभाग में प्रोफेसर हैं। इनकी खास बात यह है कि शिक्षकों के हितों के लिए संघर्ष के साथ भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के लिए जाने जाते हैं। केजीएमयू चिकित्सक शिक्षकों को अपेक्षा है कि इस कार्यकाल में भी सभी के सहयोग से शिक्षकों के हितों के साथ मरीजों के बेहतर उपचार एवं पारदर्शिता के लिए प्रयास किया जाएगा।

केजीएमयू टीचर्स एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी प्रोफेसर आर ए एस कुशवाहा ने कहा कि केजीएमयू शिक्षक संघ के महासचिव के एक पद के लिए 2021-2023 की चुनाव प्रक्रिया के बारे में अपडेट करना चाहता हूं, जिसे 10-06-2021 को आयोजित केजीएमयूटीए के ईसी के निर्णय के अनुसार 14.06.2021 को विज्ञापित किया गया था।

डॉ. संतोष कुमार, प्रोफेसर, रेस्पिरेटरी मेडिसिन से महासचिव पद के लिए केवल एक नामांकन प्राप्त हुआ था, जिसे प्रो. सुरेश बाबू ने प्रस्तावित किया था और प्रो. राजीव गर्ग द्वारा अनुमोदित किया गया था।

इसलिए डॉ संतोष कुमार, प्रोफेसर, रेस्पिरेटरी मेडिसिन को केजीएमयू शिक्षक संघ के महासचिव पद के लिए 2021-2023 की अवधि के लिए निर्वाचित (निर्विरोध) घोषित किया जाता है।

Previous articleराजधानी में राष्ट्रपति आगमन पर बदली रहेगी यह यातायात व्यवस्था
Next articleKgmu : निकाले गए कर्मचारियों को वापस लेने का अनुरोध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here