लखनऊ। राजधानी में कोरोना संक्रमण धीरे धीरे तेजी से कम होता जा रहा है। शनिवार को 106 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई । इसके अलावा 520 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, जबकि शनिवार को इलाज के दौरान 11 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।
राजधानी में कोरोना संक्रमण तेजी से घटता जा रहा है। कोरोना संक्रमण के मरीज अस्पतालों में काफी कम हो गए हैं लेकिन अभी भी गंभीर मरीजों की संख्या तेजी से कम नहीं हो रही है।
शनिवार को 106 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई। यह आंकड़ा अन्य दिनों से काफी कम है। स्वास्थ विभाग अधिकारियों का मानना है कि अब कोरोना संक्रमण की जांच के लिए भी लंबी लंबी लाइन नहीं लगती है। इसके अलावा होम आइसोलेशन के मरीज भी कम हो गए हैं। शनिवार को 520 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया। कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों में होम आइसोलेशन के भी काफी मरीज हैं। वही कोविड-19 के अस्पतालों में आईसीयू में वेंटीलेटर पर भर्ती चल रहे 11 कोरोनावायरस मरीजों की मौत हो गई। डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत पहले से ही गंभीर चल रही थी, इलाज के दौरान
इनकी की डेथ हो गई। बताया जाता है अभी भी विभिन्न जनपदों से गंभीर हालत में कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती होने के लिए आ रहे हैं।