लखनऊ। मेदांता अस्पताल में भर्ती सपा सांसद आजम खां की तबियत स्थिर बनी हुई है। सीवियर कोरोना संक्रमण के चलते वह अभी भी आईसीयू में ही है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है । वहीं उनके बेटे अब्दुल्ला की हालत में थोड़ा सुधार हुआ है।
अस्पताल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में निदेशक डा. राकेश कपूर ने बताया कि उन्हें सीवियर कोविड इंफेक्शन है।
इस कारण उन्हें अभी आईसीयू में विशेषज्ञ डॉॅक्टरों की निगरानी में रखा गया है। बुधवार की तुलना में तबियत में थोड़ा और सुधार हुआ है, जिसके बाद हाई प्रेशर ऑॅक्सीजन सपोर्ट को कम किया गया। उनके बेटे अब्दुल्ला खान की स्थिति स्थिर एवं संतोषजनक है । बताते चले कि कोरोना संक्रमित होने के बाद बीते 9 मई को भर्ती कराया गया था। उनके साथ उनके 30 वर्षीय बेटे मो. अब्दुल्ला खान की कोरोना संक्रमित होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका भी इलाज चल रहा है।