लखनऊ। राजधानी में कोरोना संक्रमण तेजी से कम होता जा रहा है। स्वास्थ विभाग के आंकड़ों के अनुसार बृहस्पतिवार को 856 मरीज संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा 2432 मरीजों को संक्रमण से ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया है। हालांकि कोरोना संक्रमण से 35 मरीजों की मौत हो गई। यह मौतें पिछले कुछ दिनों से ज्यादा है। राजधानी में संक्रमण से मौत का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है। इसके पीछे स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना है कि स्थानीय कोरोना संक्रमित मरीजों के अलावा आस-पास जनपदों से भी गंभीर हालत में यहां आकर भर्ती होते हैं। इनमें से कई इलाज के दौरान मर जाते हैं। जिनकी संख्या स्थानीय स्तर पर की जोड़ी जाती है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना संक्रमण तेजी से कम हो रहा है। राजधानी में आंकड़ा 1000 से कम पहुंच गया है। फिर भी सतर्क रहना बहुत जरूरी है। सभी को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बहुत जरूरी है। लॉकडाउन के कारण संक्रमण की चेन टूटी है, लेकिन खत्म नहीं हुआ है। अभी भी बाजार कुछ समय के लिए खुलते ही भीड़ उमड़ पड़ती है, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने का पालन सभी लोग नहीं करते हैं। इस कारण संक्रमण कम नहीं हो सकेगा, इसके लिए हम लोगों को खुद ही जागरूक होना होगा। बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमित 856 मरीज मिले, वही कोविड-19 हास्पिटलो में बिस्तरों की मारामारी कम हुई है, लेकिन अभी भी आईसीयू व वेंटीलेटर बनना मुश्किल हो जाता है। वही होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की संख्या भी कम हो रही है। ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए लाइन लगने वाले लोगों की संख्या कम देखी जा रही है। इसके साथ ही मरीजों को ऑक्सीजन दिक्कत भी कम हो गई है। हालांकि आज राजधानी में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 2432 रही, संख्या भी अन्य दिनों की अपेक्षा कम है। विशेषज्ञ डॉक्टरों का मानना है कि राजधानी में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में आ रहा है। उधर राजधानी में कोरोना संक्रमण से विभिन्न हॉस्पिटल में 35 कोरोना संक्रमण से हो गई। इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि ज्यादातर मरीजों की हालत पहले से गंभीर बनी थी, इलाज के दौरान इन मरीजों की मौत हो गई। डॉक्टरों का कहना है कि अब गंभीर मरीज भी ठीक होकर निकल रहे हैं, जल्द ही संक्रमण से मौत की संख्या भी कम हो जाएगी। फिलहाल सभी को कोरोना संक्रमण के प्रोटोकाल के नियमों का पालन करना चाहिए।