लखनऊ ।राजधानी में सबसे ज्यादा संक्रमण इंदिरा नगर में बढ़ता जा रहा है । आज इंदिरा नगर में 73 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। अगर स्वास्थ विभाग की माने तो इंदिरानगर सबसे संवेदनशील होता जा रहा है इसके बाद गोमती नगर, चौक, आशियाना मैं भी केस लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना का संक्रमण से रविवार को स्वास्थ्य महानिदेशक समेत 1129 कोरोना संक्रमित आठ मरीजों ने उपचार के दौरान दमतोड़ दिया।
प्रदेश के स्वास्थ्य महानिदेशक डा. डीएस नेगी कोरोना संक्रमित हो गये हैं। डा. नेगी कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी इस वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज 16 जनवरी को और दूसरी डोज 15 फरवरी को ली थी। डीजी हेल्थ डा. नेगी के निजी सचिव के साथ स्टाफ ऑफिसर भी कोरोना पॉजिटिव हैं। यह सभी संक्रमित वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं। कोरोना वैक्सीनेशन के बाद भी यह सभी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इनके अलावा संजय गांधी पीजीआई से रिटायर्ड मेदांता हॉस्पिटल के निदेशक डा. राकेश कपूर भी कोरोना पॉजिटिव हो गये। डा. कपूर ने भी कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ली थी। डा.कपूर अभी होम आइसालेशन में हैं। सरोजनीनगर की सीडीपीओ भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने भी वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है। सीडीपीओ कामिनी श्रीवास्तव की रिपोर्ट रविवार को आयी है। लोकबंधु अस्पताल के डा. संजीव खटवानी की रिपोर्ट आरटीपीसीआर से निगेटिव आने के बाद एंटीजन व ट्रूनेट टेस्ट में पॉजिटिव आयी है। जांच निगेटिव आने के बाद भी हालत में सुधार नहीं होने पर वह एसजीपीजीआई में भर्ती हैं। यह भी कोरोना की दोनों वैक्सीन लगवाने के बाद पॉजिटिव हुए थे। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के चिकित्सा अधीक्षक एवं कोविड सेन्टर के नोडल अधिकारी डा. डी हिमांशू कोरोना संक्रमित हो गये हैं। इसके बाद केजीएमयू के कोविड अस्पताल में भर्ती कराये गये। वह कोरोना के दोनों डोज की वैक्सीन लगवा चुके थे। राजधानी में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज इंदिरानगर 73, गोमतीनगर 68 आैर महानगर, तालकटोरा में 41-41 लोग वायरस की चपेट में आये। इसी प्रकार आलमबाग में 32, रायबरेली रोड 22, अलीगंज 39, हजरतगंज 32, चौक 59, आशियाना 49 आैर मड़ियॉव 29 मरीजों मंे पुष्टि की गयी।