PGI : Big tumor removed from ovary

0
688

 

Advertisement

 

 

 

 

लखनऊ। संजय गांधी पी जी आई के विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम ने अंडाशय में बड़ा ट¬ूमर निकाल कर जीवन दान दिया। इस टीम में वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ, गैस्ट्रो सर्जरी और यूरोलॉजी विशेषज्ञ के द्वारा ओवेरियन टयूमर का सफलतापूर्वक आपरेशन किया गया है।
बिहार के 37 वर्ष की एक महिला पेट मे दर्द व सूजन की शिकायत के साथ संस्थान की स्त्री रोग विशेषज्ञ की ओ पी डी में आयी। उचित परामर्श और जांच-पड़ताल के बाद यह पाया गया कि उसके अंडाशय में एक बड़ा टयूमर था और दोनों पेशाब की नलियों में रुकावट थी, जिसके कारण दोनो गुदोँ व मूत्र वाहिनियो में अत्यधिक फैलाव आ गया था। उपचार की दिशा में यह तय किया गया कि इस टयूमर को जितनी जल्दी हो सके निकाल दिया जाए, क्योंकि यह दोनों मूत्र वाहिनियों को दबा रहा था। आपरेशन से पहले गैस्ट्रो सर्जन व यूरोलांजिस्ट की भी सलाह ली गई जिन्होंने पैक्ट्रोनोयूस नेफ्रोओस्टॉमी व यूरोट्रिक स्टैंडिंग के द्वारा रोगी के गुदोँ और पेशाब की नली पर से दबाव को कम किया किया। आपरेशन के दौरान रोगी के गर्भाशय, पेशाब की थैली, आँत , पेट की दीवार और अंडाशय के टयूमर सब खराब थे। और अंगो को पहचानना बहुत मुश्किल हो गया था। इन सब दुविधाओं के साथ ही शल्यक्रिया 5 घंटे चली और टयूमर को सफलता पूर्वक और सुरक्षित तरीके से निकाल दिया गया। इस आपरेशन में वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अंजू रानी और डॉ दीपा कपूर गैस्ट्रो सर्जरी विभाग के प्रोफेसर रजनीश कुमार सिंह, यूरोलॉजी विभाग के सहायक प्रो. तापस कुमार सिंह शामिल थे। इस टीम में सुषमा, प्रियंका, मंजू और वीरभान भी शामिल थे। रोगी को एक दो दिन बाद वार्ड से छुट्टी दे दी जाएगी।

Previous articleकोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर सख्ती, 542को नोटिस
Next articleलोहिया संस्थान का पहला स्थापना दिवस समारोह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here