सावधान, राजधानी में सैकड़ा पार कोरोना संक्रमित,115 मरीज

0
799

 

Advertisement

 

 

 

 

 

 

लखनऊ। राजधानी में कोविड-19 का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। पब्लिक प्लेस पर मास्क का प्रयोग ना करना और प्रोटोकॉल का पालन ना करने से संक्रमण तेजी से बढ़ रहा। राजधानी में आज 115 कोविड-19 संक्रमित मरीज पाए गए। लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन तेजी से सक्रिय हो गया है। लखनऊ में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों द्वारा 7204
लोगो के सैम्पल लिये गये है।
आज इंदिरा नगर 10 , गोमती नगर 11 , हजरतगंज 5, तालकटोरा 10, महानगर 6 , जानकीपुरम 5, हसनगंज 5, आलमबाग 15 इत्यादि जगह पर पाजिटिव रोगी पाये गये।
उधर कोविड प्रोटोकाल के दृष्टिगत कुल 25 रोगियों को हॉस्पिटल आवंटन किया गया। जिसमे से सभी 25 रोगियों के लिए एम्बुलेंस का आवंटन भी कर दिया गया। देर शाम तक 11 रोगियों को हास्पिटल में भर्ती कराया जा चुका है। शेष 14 रोगियों द्वारा होम आईसोलेशन के लिए अनुरोध करके एम्बुलेंस को लौटा दिया गया।
कुल होम आईसोलेशन रोगियों की संख्या -.63302
Iहोम आईसोलेशन पूरा करने वाले रोगी -62974
सक्रिय होम आईसोलेशन रोगी -328
आज कोविड-19 कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 237 मरीजों से फोन के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई इसके साथ ही कोविड-19 कंट्रोल रूम में हेलो डॉक्टर सेवा में 36 मरीजों द्वारा स्वास्थ संबंधी परामर्श लिया गया ।
हेलो डॉक्टर सेवा मे 0522-3515700 कोविड संबंधित स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
कोविड कमांड कंट्रोल रूम लखनऊ 0522-4523000, 0522-2610145

Previous article50 दवा दुकानों पर छापा, बिना मास्क न दे दवा
Next articleकोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर सख्ती, 542को नोटिस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here