लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के इमरजेंसी ट्रॉमा सेंटर में बृहस्पतिवार को एक महिला तीमारदार ने सुरक्षागार्ड पर अभ्रदता का आरोप लगाते हुए जमकर पिटाई कर दी। महिला तीमारदार कहना था कि गार्ड ने उससे बाहर जाने के नाम पर अभद्रता की है,जब कि उसका मरीज गंम्भीर हालत में क्रिटकल केयर यूनिट में भर्ती है। पांचवे तल पर क्रिटकल केयर यूनिट के बाहर महिला द्वारा गार्ड को पीटने की खबर फैलते ही वहां पर तीमारदारों का जमावड़ा लग गया। मारपीट की सूचना पाकर इमरजेंसी ट्रॉमा के अधिकारी पुलिस के साथ वहां पर पहुंच गए। महिला की शिकायत पर पुलिस ने गार्ड को हिरासत में लेते हुए मारपीट को शांत कराया। महिला ने पुलिस में छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। इसके बाद इमरजेंसी ट्रामा सेंटर के अधिकारियों ने सुरक्षा गार्ड को ट्रॉमा से हटाने की संस्तुति कर दी। इसके साथ मारपीट की घटना के मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।
हरदोई की रहने वाली मोहिता का मरीज इमरजेंसी ट्रॉमा सेंटर में क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती चल रहा है। बताया जाता है कि सुबह करीब साढ़े दस बजे कुलपति डॉ. बिपिन पुरी जिम्मेदार अधिकारियों के साथ इमरजेंसी ट्रॉमा सेंटर के आैपचारिक राउंड करने आ पहुंच रहे थे। कुलपति के राउंड आने की जानकारी देते हुए गार्ड वार्डो के बाहर से तीमारदारों को हटा रहे थे। इस दौरान सुरक्षा गार्ड सख्ती करते हुए तीमारदारों को तत्काल बाहर जाने के लिए कह रहे थे। आरोप है कि सुरक्षा गार्ड सुपरवाइजर तौफीद अहमद ने महिला तीमारदार मोहिता व उनके भाई अंकित से जल्दी बाहर जाने के निर्देश दिये। महिला ने मरीज के क्रिटिकल होने की बताते हुए खुद को वही रुके रहने देने के लिए अनुरोध किया, लेकिन तो गार्ड ने तत्काल बाहर निकलने लिए कहा तो दोनों के बीच बहस होने लगी। बताया जा रहा है कि महिला से उलझते गार्ड को देख उसके भाई ने गार्ड का कॉलर पकड़ लिया आैर धक्का मुक्की होने लगी। इसी बीच वहां आए अन्य गार्डों ने महिला तीमारदार व उनके भाई से मारपीट होने लगी। ट्रॉमा के पाचवें तल पर क्रिटकल केयर यूनिट के बाहर मारपीट होने की खबर से हड़कम्प मच गया। मारपीट सूचना पाकर महिला तीमारदार के अन्य लोग भी वहां आ पहुंच गये आैर मामला बिगड़ने लगा। इधर सूचना पाकर ट्रामा सेंटर के अधिकारी व पुलिस पहंुच गयी। तीमारदारों ने मौके पर पहुंचे ट्रामा सेंटर के अधिकारियों व पुलिस से सुरक्षा गार्ड की अभ्रदता करने व छेड़छाड़ की शिकायत की। पुलिसे उन्हें कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत किया। ट्रामा सेंटर के जिम्मेदार अधिकारियों ने चीफ प्राक्टर को पत्र भेजकर कार्यदायी सिक्योरिटी एजेंसी को हटाने की भी संस्तुति कर दी। केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर के सीएमएस डॉ. संदीप तिवारी का कहना है कि वार्ड के बाहर भीड़ हटाए की बात पर विवाद हुआ था। महिला तीमारदार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी गार्ड तौहीद अहमद को हिरासत लेते हुए छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।